मेला देखकर लौट रहे जायरीन की बाइक सवारों से भिड़ंत, तीन की मौत

बहराइच में हर साल दरगाह मेला लगता है। यहां पर पूरे देश से लोग मन्नते मांगने आते है। खैरटिया हमीरपुर निवासी अब्दुल बारी व तुफैल बाइक से दरगाह मेला देखने आए थे। मेला देखकर जब यह वापस लौट रहे थे। जब यह लोग दरगाह थाने के पास बने ओवर ब्रिज पर पहुंचे तो दो अन्य बाइकों से इनकी टक्कर हो गई।

Update: 2019-06-17 11:32 GMT

बहराइच: मेला देखकर वापस लौट रहे बाइक सवार जायरीन की भिड़ंत हो जाने से सात जायरीन घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सड़क पर तड़प रहे घायल जायरीन को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन जायरीन को मृत घोषित कर दिया। चार जायरीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दो जायरीन की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।

बहराइच में हर साल दरगाह मेला लगता है। यहां पर पूरे देश से लोग मन्नते मांगने आते है। खैरटिया हमीरपुर निवासी अब्दुल बारी व तुफैल बाइक से दरगाह मेला देखने आए थे। मेला देखकर जब यह वापस लौट रहे थे। जब यह लोग दरगाह थाने के पास बने ओवर ब्रिज पर पहुंचे तो दो अन्य बाइकों से इनकी टक्कर हो गई।

ये भी देखें : पाकिस्तान की हार के बाद रोए फैंस, देखें वीडियो

हादसे में अलग अलग बाइक सवार सात युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर दरगाह थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ पहुंचकर जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां पर चिकित्सकों ने अब्दुल, तुफैल समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया । बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है ।

ये भी देखें : दुकानदार को गोली मारने के बाद हमलावर ने खुद को गोली क्यों मारी ?

घटना की सूचना पर सीओ सिटी त्रयंबक नाथ दुबे, नगर कोतवाल डी पी श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचकर घायल जायरीन का हाल जाना। घटना की सूचना परिवारीजनों को दी।

Tags:    

Similar News