Birthday,मुलायम सिंह यादव-दिल्ली में सरकार होगी, यही मेरे जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा
समाजवाद के प्रतीक पुरुष मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन आज सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंच पर मुलायम से आशीर्वाद लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।समाजवादी मुलायम सिंह यादव ने कहा, समाजवादियों को मेरा आशीर्वाद है।इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा संरक्षक ने कहा, दिल्ली में सरकार होगी यही मेरे जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा। कुछ लोगों ने तोड़ फोड़ कर पार्टी का नुकसान किया है ,4 बार हमने यहां सरकार बनाई, 2 बार केंद्र में,अब दिल्ली में सरकार बनाने का लक्ष्य होना चाहिए। राज्य में भी सरकार बनानी है।नौजवान पार्टी के साथ हैं।यही हम हमेशा चाहते हैं,नौजवान रहेंगे तो पार्टी बूढ़ी नहीं होगी।;
लखनऊ: समाजवाद के प्रतीक पुरुष मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन आज सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंच पर मुलायम से आशीर्वाद लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।समाजवादी मुलायम सिंह यादव ने कहा, समाजवादियों को मेरा आशीर्वाद है।इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा संरक्षक ने कहा, दिल्ली में सरकार होगी यही मेरे जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा। कुछ लोगों ने तोड़ फोड़ कर पार्टी का नुकसान किया है ,4 बार हमने यहां सरकार बनाई, 2 बार केंद्र में,अब दिल्ली में सरकार बनाने का लक्ष्य होना चाहिए। राज्य में भी सरकार बनानी है।नौजवान पार्टी के साथ हैं।यही हम हमेशा चाहते हैं,नौजवान रहेंगे तो पार्टी बूढ़ी नहीं होगी।
गर्व से टोपी लगाइए
कार्यकर्ताओं को आर्शिवाद देते हुए सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने कहा कि यूपी में सरकार बनाओगे ही दिल्ली में भी ऐसी स्थिति पैदा कर देंगे कि बिना सपा केंद्र सरकार न बने।कुछ लोग डर की वजह से टोपी नहीं लगाते हैं क्या समाजवादी पार्टी खराब है बिल्कुल मत डरिये गर्व से टोपी लगाइए।
यह भी पढ़ें ......महागठबंधन: मुलायम सिंह और अखिलेश से मिले चंद्रबाबू नायडू,सियासी हलचल तेज
न्याय पर चलना और साहस ज़रूरी है
जब हम रक्षा मंत्री थे तो चीन और पाकिस्तान को खदेड़ दिया था। ये लोग डर गए। न्याय पर चलना और साहस ज़रूरी है। किसी भी सतह पर अन्याय हो तो विरोध करना है।कमिश्नरी पर सभी लोग मिल कर मेरा कार्यक्रम लगाओ।
आचरण ऐसा हो कि कोई उंगली न उठा सके
उन्होंने कहा सपा नौजवानो की पार्टी है और समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों की आस्था इसलिए है। औरों को पार्टी से जोड़िए।महिलाओं को पार्टी से जोड़िए उन को विश्वास हो कि यहां सम्मान मिलेगा।महिलाएं आएंगी तो पार्टी को कोई कमज़ोर नहीं कर सकता।आप का आचरण ऐसा हो कि कोई उंगली न उठा सके।बड़ों का सम्मान होना चाहिए।उनके खड़े होने से आप का सम्मान भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें ......शिवपाल के पार्टी दफ्तर पहुंचे मुलायम सिंह यादव, हुआ जोरदार स्वागत
उन्होंने कहा जब हम रक्षा मंत्री थे तो चीन और पाकिस्तान को खदेड़ दिया था। ये लोग डर गए। न्याय पर चलना और साहस ज़रूरी है। किसी भी सतह पर अन्याय हो तो विरोध करना है।कमिश्नरी पर सभी लोग मिल कर मेरा कार्यक्रम लगाओ।
यह भी पढ़ें ......सेक्युलर मोर्चा के कार्यक्रम में मुलायम और शिवपाल एक साथ, नेता जी ने कहा- अन्याय का विरोध करो
समाजवादी पार्टी को मजबूत करो, भेदभाव न करो
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा,जाति धर्म और महिला पुरुष के नाम पर भेदभाव नहीं करना चाहिए। दुनिया में कोई बेहतर व्यवास्था है तो वो समाजवाद है ऊंच नीच गरीबी अमीरी का भेदभाव नहीं करना है। जो समाजवादियों को विचारधारा है वो किसी की नहीं है।
यह भी पढ़ें ......तय हो गया: समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के पोस्टर पर सबसे ऊपर रहेंगे मुलायम
गरीबों की मदद करो
पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के चार बार मुख्यमंत्री रहे मुलायाम सिंह यादव ने कहा, गरीबों की मदद करो, किसी गरीब की शादी है तो उस की मदद करो। हमने ऐसा किया है।माँ बाप के पास पैसा नहीं होता था तो हम लोग मिल कर पैसा दे देते थे किसी को पता नहीं चलता था।
यह भी पढ़ें ......सपरिवार अंसल गोल्फ सिटी में शिफ्ट हुए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव
काले गोरे में कभी मतभेद मत करो
उन्होंने कहा लोहिया जी का नाम पूरी दुनिया मे लिया जाता है वो न गोरे थे न काले थे। समाजवादी आंदोलन खत्म हो गया था हम ने समाजवादी पार्टी बनाई तो लोगों ने कहा मुलायम सिंह यादव पार्टी नहीं चला पाएंगे लेकिन 5 माह में भीड़ हो गई।