Jhansi: नगर निगम के सभी 60 वार्डों के लिए भाजपा ने सभासदों के टिकट घोषित, महापौर के लिए भूपेंद्र आर्य ने किया नामांकन

Jhansi News: भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान में योगी सरकार के कामकाज को सामने रखकर आगे बढ़ने की रणनीति पर काम कर रही है। वहीं, नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को बहुजन समाज पार्टी से टिकट के दावेदार भूपेंद्र आर्य ने नामांकन दाखिल कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है ।;

Update:2023-04-17 03:30 IST
BJP declared tickets for councilors for all 60 wards of up nikay chunav 2023 jhansi

Jhansi News: नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने झांसी नगर निगम के सभी 60 वार्डों के सभासदों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही कई नगर पालिका और नगर पंचायतों के सदस्यों के लिए भी टिकट घोषित हुए हैं। कई प्रत्याशियों के टिकट रिपीट हुए हैं तो कई नए प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं। टिकट ऐलान के बाद भाजपा कार्यालय में प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गयी और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुयी। भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान में योगी सरकार के कामकाज को सामने रखकर आगे बढ़ने की रणनीति पर काम कर रही है। वहीं, नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को बहुजन समाज पार्टी से टिकट के दावेदार भूपेंद्र आर्य ने नामांकन दाखिल कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है ।

वार्ड नंबर 1 हंसारी गिर्द प्रथम से महेंद्र यादव, वार्ड नंबर 2 तालपुरा प्रथम से नेहा यादव, वार्ड नंबर 3 भट्टा गांव से अमित राय, वार्ड नंबर 4 खुशीपुरा प्रथम से इंदू वर्मा, वार्ड नंबर 5 ईसाई टोला से सुरेंद्र, वार्ड नंबर 6 नैना गढ़ से सुधा, वार्ड नंबर 7 कछियाना से राजकुमारी वर्मा, वार्ड नंबर 8 नई बस्ती प्रथम से प्रवीण लखेरा, वार्ड नंबर 9 हंसारी द्वितीय से राखी सिंह परिहार और वार्ड नंबर 10 नैनागढ़ दक्षिण प्रथम से रश्मि अहिरवार को टिकट दिया गया है। वार्ड नंबर 11 बाहर सैमरगेट से प्रदीप खटीक, वार्ड नंबर 12 स्कूलपुरा से आशीष चौकसे, वार्ड नंबर 13 कोछाभांवर से वैजन्ती अहिरवार, वार्ड नंबर 14 खुशीपुरा द्वितीय से राजबिहारी राय, वार्ड नंबर 15 गढ़िया गांव से हरिओम मिश्रा, वार्ड नंबर 16 मसीहागंज से अजय अहिरवार, वार्ड नंबर 17 नंदनपुरा द्वितीय से रानी साहू, वार्ड नंबर 18 तालपुरा द्वितीय से विनीता ठागले, वार्ड नंबर 19 बंगलाघाट से अरविन्द खटीक और वार्ड नंबर 20 गुदरी से निधि वर्मा को टिकट दिया गया है।

वार्ड नंबर 21 सिमरधा से कैलाश अहिरवार, वार्ड नंबर 22 बिजौली से महेंद्र वंशकार, वार्ड नंबर 23 लहरगिर्द प्रथम से कामेश अहिरवार, वार्ड नंबर 24 सिमराहा श्रीनगर से अंकित सहारिया, वार्ड नंबर 25 बगीचा पुलिया नंबर 9 से तरुण कुमार शाक्य, वार्ड नंबर 26 ईसाई टोला द्वितीय से नरेंद्र कुमार नीलू, वार्ड नंबर 27 डडियापुरा से बालकृष्ण कुशवाहा, वार्ड नंबर 28 हीरापुरा से नरेंद्र नामदेव, वार्ड नंबर 29 नैनागढ़ द्वितीय से भरत सेन और वार्ड नंबर 30 अलीगोल प्रथम से राकुमारी यादव को टिकट दिया गया है। वार्ड नंबर 31 लहरगिर्द द्वितीय से रितिका बाजपेयी, वार्ड नंबर 32 पिछोर से विष्णु विष्णु यादव, वार्ड नंबर 33 ओरछा गेट द्वितीय से रोहित साहू, वार्ड नंबर 34 नई बस्ती द्वितीय से पंकज झा, वार्ड नंबर 35 नंदनपुरा प्रथम से आशीष तिवारी, वार्ड नंबर 36 प्रेमगंज द्वितीय से सचिन मिश्रा, वार्ड नंबर 37 बाहर दतिया गेट द्वितीय से भगवती कुशवाहा, वार्ड नंबर 38 अलीगोल द्वितीय से राधा खटीक, वार्ड नंबर 39 बाहर दतिया गेट प्रथम से राजेश्वरी तिवारी और वार्ड नंबर 40 आजादगंज से बाल स्वरूप साहू को टिकट दिया गया है।

वार्ड नंबर 41 नंदनपुरा तृतीय से नीरज हयारण, वार्ड नंबर 42 सागर गेट से अशोक पलिया, वार्ड नंबर 43 नानक गंज से दिनेश प्रताप सिंह, वार्ड नंबर 44 सिविल लाइन उत्तरी से नीता यादव, वार्ड नंबर 45 छनियापुरा से अर्चना राय, वार्ड नंबर 46 प्रेमगंज प्रथम से राकेश शिवहरे, वार्ड नंबर 47 तलैया से प्रियंका साहू, वार्ड नंबर 48 मेवातीपुरा से राहुल कोष्ठा, वार्ड नंबर 49 सिविल लाइन पश्चिम से सुशीला दुबे और वार्ड नंबर 50 से डडियापुरा प्रथम से मोनिका गुप्ता को टिकट दिया गया है।

वार्ड नंबर 51 सिविल लाइन दक्षिण द्वितीय से विशाल ठाकुर, वार्ड नंबर 52 मुकरयाना से रुबीना, वार्ड नंबर 53 बाहर खंडेराव गेट, वार्ड नंबर 54 ओरछा गेट प्रथम से रमा कुशवाहा, वार्ड नंबर 55 सिविल लाइन दक्षिण से सुनील नैनवानी, वार्ड नंबर 56 टोरिया नरसिंह राव से अरविन्द झा, वार्ड नंबर 57 सीपी मिशन कम्पाउंड से मयंक श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 58 गोंसाईपुरा से मुकेश सोनी, वार्ड नंबर 59 डरु भौड़ेला से निर्दोश अग्रवाल और वार्ड नंबर 60 लक्ष्मणगंज से रश्मि हयारण को टिकट दिया गया है। महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि झांसी नगर निगम के सभी साठ वार्डों, नगर पंचायत बड़ागांव के दस वार्डों और नगर पालिका बरुआसागर में 25 वार्डों के प्रत्याशी घोषित किये गए हैं। नगर निगम में एक मुस्लिम कैंडिडेट को भी उतारा है।

बरुआसागर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दो एवं बड़ागांव से एक ने किया नामांकन

नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को बहुजन समाज पार्टी से टिकट के दावेदार भूपेंद्र आर्य ने नामांकन दाखिल कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है । इससे पहले शनिवार को भगवानदास फुले भी बहुजन समाज पार्टी के संभावित प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुके हैं। बरुआसागर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए श्रीमती लता रानी पत्नी नरेंद्र पत्नी एवं रजनी राय पत्नी कमलनाथ ने नामांकन दाखिल कर दिया है। बड़ागांव नगर पंचायत अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी समर्थक श्रीमती शशि कुशवाहा ने नामांकन दाखिल कर दिया है।नगर निगम के 60 वार्ड में पार्षदों नामांकन की धूम मची रही -इनमें वार्ड नंबर 1 से होती सिंह ,भारत सिंह एवं संजय यादव नामांकन दाखिल किया। वार्ड नंबर 2 से रेशमा जयंती एवं आनंद साहू, वार्ड नंबर चार से कमला देवी, वार्ड नंबर 5 भारती अहिरवार बीएसपी, वार्ड नंबर 7 से नीलम, प्रीति श्रीवास कांग्रेस ,वार्ड नंबर 8 से शाहरुख खान कांग्रेस ,वार्ड 9 सुशीला आम आदमी पार्टी ,वार्ड 10 नीलम आर्य, वार्ड 11 विकास कुमार डोंगरे ,वार्ड 12 साइमन नौमान कांग्रेस, 13- पूजा श्रीवास ,ममता वर्मा ,वार्ड नंबर 14 सुरेश चंद्र गोपी, मंसूर अहमद ,जय शिव हरे, अतुल संतोष कुमार बीएसपी ,वार्ड 14 अभिषेक कनो दिया, कनोरिया, वार्ड 15 -वीरेंद्र कुमार ,आनंद आम आदमी पार्टी, वार्ड नंबर 16- महेश गौतम बीएसपी वार्ड, 17 ज्योति देवी, ममता, वार्ड 18 रजनी, वार्ड 21 से श्यामा चरण वर्मा,सिया राम बीएसपी, राजकुमार ,बलराम आर्य ,वार्ड नंबर 22 सावित्री, शतीस, कुशवाहा, कालीचरण अरुण कुशवाहा, वार्ड नंबर 31 देवकी यादव पत्नी प्रेम नारायण, वार्ड नंबर 35 मोहम्मद जमील भूरे वार्ड नंबर 36 उमेश कुमार जोशी बीएसपी ,वार्ड नंबर 39 राममूर्ति पत्नी मनोहर, कामरा बेगम, जहीर मकरानी , नुरुल सवा पत्नी अनस सपा, शीला देवी पत्नी छोटेलाल ,वार्ड नंबर 38 साहैलका मकरानी पत्नी सफीक मकरानी कांग्रेस ,वार्ड नंबर 42 आशीष कुमार आम आदमी पार्टी, भवानी शंकर तिवारी, वार्ड नंबर 43 हरजिंदर सिंह वार्ड नंबर 46 कन्हैया कुमार वार्ड नंबर 48 सलीम अहमद मंसूरी कांग्रेश वार्ड नंबर 36 उमेश कुमार जोशी बीएसपी, वार्ड नंबर 51 विकास खत्री, वार्ड नंबर 52 रानी,अफरोज कांग्रेस ,वार्ड नंबर 54 श्रीमती मेहराज बेगम पत्नी मोहम्मद इस्माइल, श्रीमती कमलेश कुशवाहा पत्नी संतोष कुमार वार्ड नंबर 53 प्रताप रायकवार, वार्ड 60दिनेश कुमार शामिल हैं।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद बदला प्रशासन ने नामांकन स्थल पर जाने से पत्रकारों को रोका

बीती रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर की गई। हत्यारे पत्रकार बनकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस घटना के बाद से प्रशासन का पत्रकारों के प्रति रवैया एकदम बदल गया है। इसकी बानगी निकाय चुनाव के नामांकन स्थल पर देखने को मिली। यहां लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों को गेट पर ही रोक दिया गया। तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

इसके अलावा नामांकन दाखिल करने आए प्रत्याशियों के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। बताते हैं कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है। बीती रात से ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया था। रविवार की सुबह से ही मिश्रित आबादी के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है।

Tags:    

Similar News