बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी को बताया चोर, संसद सदस्यता कैंसिल करने की उठाई मांग

बीजेपी नेताओं ने ‘राहुल गांधी चोर है’ का नारा लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता को कैंसिल करने की मांग भी की। बीजेपी नेताओं ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौपा।

Update:2018-12-19 16:25 IST

शाहजहांपुर: सुप्रीम कोर्ट से राफेल मामले पर पीएम मोदी को क्लीन चिट मिलने के बाद भी राहुल गांधी द्वारा दिए जा रहे बयानों से नाराज बीजेपी के नेताओं ने डीएम आफिस के बाहर जमकर बवाल काटा। बीजेपी नेताओं ने ‘राहुल गांधी चोर है’ का नारा लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही राहुल की संसद की सदस्यता को कैंसिल करने की मांग भी की। बीजेपी नेताओं ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौपा।

ये भी पढ़ेंशाहजहांपुर: निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग का लिंटर गिरने से 3 की मौत, 15 घायल, दिया 7 लाख 50 हज़ार का मुआवजा

दरअसल राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी है। लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गलत बयानबाजी करने से बाज नही आ रहे हैं। ऐसे मे आए बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व मे सैंकड़ों की तादात मे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीएम आफिस के सामने जमकर हंगामा काटा।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: बेटे की मौत से नाराज परिजनों ने 2 घंटे तक सड़क जामकर पुलिस पर किया पथराव

इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राहुल गांधी चोर है जैसे नारेबाजी की गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमे उनकी मांग थी कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को निरस्त करने की मांग की।

जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मामले पर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले पर क्लीन चिट दे चुका है। उसके बाद भी गलत बयानबाजी से राहुल गांधी बाज नही आ रहे हैं। ऐसे मे आज राहुल गांधी की सांसद सदस्यता को निरस्त करने मांग को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौपा है।

ये भी पढ़ें...यूपी: शाहजहांपुर में सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जमकर काटा बवाल

Tags:    

Similar News