New year 2025: नए साल पर काशी, मथुरा, अयोध्या सहित मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

New year 2025: काशी विश्वनाथ, अयोध्या के राम मंदिर, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में देर रात से ही भक्त अपने भगवान के दर्शन के लिए कतार में लग गए थे। जैसे ही भगवान के पट खुले भक्तों के जयकारों से मंदिर गुंज उठे।

Update:2025-01-01 10:00 IST

Mathura: नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़। (Pic:Social Media)

New year 2025: नए साल यानी 1 जनवरी 2025 बुधवार को मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिरए अयोध्या के राम मंदिरए मथुरा और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिरों सहित लखनउ के हनुमान सेतु और मनकामेश्वर मंदिर में सुबह.सुबह ही भक्तों की भारी भीड़ भगवान के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिरों को भी काफी अच्छे ढंग से सजाया गया था। काशी विश्वनाथए अयोध्या के राम मंदिरए मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में देर रात से ही भक्त अपने भगवान के दर्शन के लिए कतार में लग गए थे। जैसे ही मंदिर के पट खुले भक्तों के जयकारों से मंदिर गुंज उठे।

बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों का लगा तांता

देर रात से ही भक्त वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। जैसे ही मंदिर का पट खुला भक्त हर.हर महादेवए भोले नाथ की जय के जयकारे लगाने लगे। प्रशासन ने भी भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्था की कर रखी है ताकि भक्त आसानी से भगवान का दर्शन कर आशीर्वाद ले सकें।

राम लला के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां कई दिन पहले से ही दूर.दूर से भक्त आने लगे थे। देर रात से ही नए साल पर दर्शन के लिए भक्त कतारों में लग गए थे। भक्त राम लला के दर्शन आसनी से कर सकें इसके लिए मंदिर प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए हैं। राम लला के दर्शन करने आए अवधेश तिवारी और अरविंद चौरसिया का कहना था कि राम लला के दर्शन करके मैं धन्य हो गया। बहुत ही आसानी से भगवान के दर्शन हुए। यहां भीड़ तो काफी है लेकिन भगवान के दर्शन के लिए सुचारू व्यवस्था की गई है जिससे भक्तों को आसानी से प्रभु राम के दर्शन हो सकें। 


रात से ही भक्त दर्शन के लिए जुटने लगे थे

राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में देर रात से ही भक्त भोले बाबा के दर्शन के लिए जुटने लगे थे। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए सुचारू व्यवस्था भी कर रखी थी। भक्त भोलेनाथ की जय, हर-हर महादेव के नारे लगा रहे थे। उमेश मिश्रा और अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि वे काफी सुबह ही आ गए थे और उन्होंने आसानी से भोले बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।


हनुमान सेतु में दर्शन कर भक्तों लिया बजरंगबली का आशीर्वाद

लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में नए साल पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्त बजरंगबली की जय, जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगा रहे थे। यहां पर मंदिर प्रशासन ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था कर रखी है ताकि भक्त अपने हनुमान जी का दर्शन आसानी से कर सकें। 

Tags:    

Similar News