Bulandshahr News: न्यू ईयर पर सिंथेटिक पनीर की सप्लाई को आई 3 गाड़ियां FDA ने पकड़ीं, 5 सैंपल ले पनीर कराया नष्ट

Bulandshahr News: न्यू ईयर के जश्न में सिंथेटिक पनीर परोसने की सेहत के दुश्मनों की साजिश को FDA की टीम ने विफल कर दिया। तीनों गाड़ियों में कई कुंतल पनीर भरा था जिसे JCB से गड्ढा खुदवाकर नष्ट करा दिया।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-01 09:17 IST

न्यू ईयर पर सिंथेटिक पनीर की सप्लाई को आई 3 गाड़ियां FDA ने पकड़ीं  (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने न्यू ईयर की पूर्व रात्रि में छापा मारकर सिंथेटिक पनीर की सप्लाई कर रही 3 गाड़ियों को पकड़ा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी की दावत में पनीर की डिश परोसने के लिए सिंथेटिक पनीर की सप्लाई की खेप आई थी, जिसे लोग खाते और बीमार पड़ते उससे पहले ही FDA की टीम ने सिंथेटिक पनीर को पकड़ नष्ट करा दिया। 5 सैंपल भी लिए गए है, जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

न्यू ईयर पार्टी के जश्न में परोसने के लिए आई थी सिंथेटिक पनीर की खेप

न्यू ईयर के जश्न में सिंथेटिक पनीर परोसने की सेहत के दुश्मनों की साजिश को FDA की टीम ने विफल कर दिया, मंगलवार की देर शाम को ताजा पनीर के नाम पर अलीगढ़ से 3 गाड़ियां पनीर की भरकर बुलंदशहर के लाल तालाब इलाके में स्थित पनीर की मंडी पहुंची तो इसकी भनक खाद्य सुराख्यविभाग को लग गई, बस फिर क्या था।

खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश पटेल, राम मिलन राणा आदि की टीम मौके पर पहुंची और तीनों गाड़ियों को दबोच लिया, बताया कि तीनों गाड़ियों में कई कुंतल पनीर भरा था जिसे JCB से गड्ढा खुदवाकर नष्ट करा दिया गया है।

राहुल कुमार भिंडर फिरोजपुर बुलंदशहर के 2, इंद्र अली का 1, मोनू अली के 2, कुल 5 पनीर के सैंपल लिए गए है जिन्हें आज जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा। बताया गया कि बरामद पनीर की सप्लाई कुछ होटल्स और ढाबों पर होनी थी जहां रात को न्यू ईयर पार्टी के जश्न की विशेष व्यवस्थाएं की गई थी।


छोड़ दें सेहत से खिलवाड़, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल

दरअसल,  न्यू ईयर पार्टी में पनीर की खपत ज्यादा होती है और कुछ अवसरवादी सेहत के दुश्मन थोड़ा सा पैसा कमाने के चक्कर में मानव स्वास्थ्य को दांव पर लगाने से नहीं चूकते, बुलंदशहर के खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने मिलावटखोरों और सेहत के दुश्मनों को दो टूक चेतावनी दी है कि बुलंदशहर में खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी बंद कर दें अन्यथा FASSI लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ साथ जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा सकती है। बता दें कि सिंथेटिक दूध और पनीर बनाने में प्रयुक्त होने वाले कैमिकल के करोबारी अजय पर डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने सैंपलिंग के साथ साथ जेल भेजने की सख्त कार्रवाई की है।

Tags:    

Similar News