UP Budget 2023: बीजेपी विधायक की सीएम योगी से मांग- नदी पर बने पुल और सिसवा स्टेट की 'वसूली' पर लगे रोक

UP Budget 2023- न्यूजट्रैक से बातचीत में महाराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा से विधायक प्रेम सागर पटेल ने गंडक नदी पर पुल बनाने की मांग की है;

Written By :  Hariom Dwivedi
Update:2023-02-23 18:08 IST

फाइल फोटो- बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल (साभार- सोशल मीडिया)

UP Budget 2023- योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट (6.90 लाख करोड़) पेश किया है। सरकार दावा है कि पूरे प्रदेश में जो विकास की गंगा बह रही है, यह बजट और तेजी देगा। इस बीच महाराजगंज जिले के सिसवा विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल ने अपने क्षेत्र की बदहाली मुद्दा उठाया है जो कि जिससे विकास के दावों पर कई सवाल उठते हैं।

न्यूजट्रैक से बातचीत में महाराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा से विधायक प्रेम सागर पटेल ने गंडक नदी पर पुल बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि आजादी के बाद से जिले में नदी पर एक भी पुल नहीं बना है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को आवागमन की असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि महाराजगंज और कुशीनगर के गांवों को जोड़ने के लिए खड्डा गंडक नदी पुल का निर्माण किया जाये। इससे दोनों जिलों के सैकड़ों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इससे पहले भी वह पुल की मांग उठाते रहे हैं।

सिसवा स्टेट न वसूले टैक्स

बीजेपी विधायक का कहना है कि महाराजगंज जिले का सिसवा स्टेट जो कर (टैक्स) वसूलता है, उस पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है। यहां पर टैक्स वसूली का अधिकार राज्य सरकार के पास ही होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभी माल के आयात और निर्यात का टैक्स सिसवा स्टेट ही वसूलता है। विधायक ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रिसायतों को खत्म कर समस्त अधिकार राज्यों को दे दिये थे। अब सभी को उसका पालन करना चाहिए।

श्री पटेल ने सिसवां होते हुए सिंदुरियां जाने वाले जर्जर मार्ग का जिक्र करते हुए इस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए शासन से पचास करोड़ रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि शासन को इस मार्ग को तुरंत शुरू करना चाहिए इससे बहुत बड़ी आबादी जुड़ी हुई है। विधायक प्रेम सागर पटेल ने सिसवां में मंडी बनाने की मांग की है।  

Tags:    

Similar News