BJP सांसद का बड़ा बयान, पुलिस के संरक्षण में होता है जहरीली शराब का कोरबार

जहरीली शराब पीकर पांच लोगों की मौत का मामले ने तूल पकड़ लिया तो पुलिस एक्शन में आ गई। इसके बाद गुस्साई पुलिस ने देर रात छिबौली गांव में दबिश दी और दर्जनों युवाओं को पकड़ कर अपने साथ ले गई।;

Update:2020-11-08 21:55 IST
हमीरपुर जिले में जरिया थाना क्षेत्र के छिबौली गांव में बीते दो दिन पहले जहरीली शराब पीने के कारण सिंह सिंह नाम के एक शख्स की मौत हुई थी।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से एक शख्स की मौत हो गई थी। लोगों ने आरोप लगाया कि ऐसी जहरीली शराब पीने की वजह से 5 लोगों की और मौत हो गई है। लेकिन पुलिस ने इसे झूठा करार देने की कोशिश की थी। लेकिन अब हमीरपुर के बीजेपी सांसद ने सीधा आरोप लगाया है कि यहां पर जहरीली शराब बनाई और बेची जाती है। उन्होंने कहा कि यह काम पुलिस के संरक्षण में होता है।

हमीरपुर जिले में जरिया थाना क्षेत्र के छिबौली गांव में बीते दो दिन पहले जहरीली शराब पीने के कारण सिंह सिंह नाम के एक शख्स की मौत हुई थी। इसके बाद आरोप लगा था कि गांव के बाहर कबूतरा डेरा में बन्ने वाली शराब पीकर पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद गांव के लोगों ने शव रख कर सड़क जाम किया था। इसके बाद पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई थी। पुलिस ने मीडिया की ख़बरों को नकार दिया था और कहा था जहरीली शराब पीने से मौत नहीं हुई है।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/WhatsApp-Video-2020-11-08-at-07.06.00.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें...प्रदूषण मुक्त होगी दिवाली: प्रशासन ने कसी कमर, करोड़ों का पटाखा जब्त

हरीली शराब पीकर पांच लोगों की मौत का मामले ने तूल पकड़ लिया तो पुलिस एक्शन में आ गई। इसके बाद गुस्साई पुलिस ने देर रात छिबौली गांव में दबिश दी और दर्जनों युवाओं को पकड़ कर अपने साथ ले गई। पुलिस के इस कदम के बाद रविवार को बीजेपी सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्षा समेत दर्जनों बीजेपी नेता गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/WhatsApp-Video-2020-11-08-at-07.06.20.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान को तगड़ा झटका: सऊदी ने तोड़ दी दोस्ती, कहा- तुरंत सभी कर्ज लौटाओ

गावं वालों से हकीकत जानने के बाद हमीरपुर से बीजेपी सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने पुलिस की सांठ गांठ से ज़हरीली शराब बेचे जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने भी जहरीली पीने से पांच लोगों की मौत को दोहराया।

ये भी पढ़ें...मोदी मय होगा बनारस: 700 करोड़ का देंगे सौगात, इन योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News