प्रदेश भर में BJP का प्रदर्शन, जवाहर बाग कांड पर सरकार को घेरा

Update: 2016-06-06 07:58 GMT

[nextpage title="next" ]

लखनऊ: प्रदेश की बदहाल क़ानून व्यवस्था और जवाहर बाग़ काण्ड के खिलाफ बीजेपी ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी का आरोप है कि जवाहर बाग़ काण्ड सरकार के मंत्रियो की सोची समझी साजिश है।

हालांकि, सरकार के खिलाफ प्रदेश में सडकों कर उतरी भाजपा इस दौरान अलग अलग गुटों में बंटी दिखी। बड़े नेता सिर्फ कुछ समय के लिए आये और फोटो खिंचवा कर चले गए।

बढ़ते अपराधों का विरोध

-बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं।

-चुनावी माहौल में बीजेपी इस मुद्दे पर सरकार को घेरना चाहती है।

-निर्देश था कि प्रदेश भर में बड़े नेताओं के नेतृत्व में बिगडती क़ानून व्यवस्था और जवाहर बाग़ काण्ड को लेकर सरकार को घेरा जाए।

-प्रदर्शन के साथ राज्यपाल को ज्ञापन देकर कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का इस्तीफा और सीबीआई जांच की मांग की गई।

आगे की स्लाइड में पढिए कैसे बांटी गई थीं जिममेदारियां

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

ऐसे बांटी गयी थी जिम्मेदारी

-प्रवक्ता डा मनोज मिश्र ने बताया कि सोमवार को प्रदेश भर में होने वाले प्रदर्शन अलग अलग नेताओं के नेतृत्व में आयोजित हुए।

-कानपुर में पूर्व अध्यक्ष डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, देवरिया में सूर्य प्रताप शाही, महाराजगंज में डा. रमापति राम त्रिपाठी, मुरादाबाद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा दिनेश शर्मा, सुल्तानपुर में रमापति शास्त्री, बहराइच में अनुपमा जायसवाल, गाजियाबाद में पंकज सिंह, नेएडा में प्रकाश शर्मा, कौशांबी में करन सिंह पटेल, वाराणसी में लक्ष्मण आचार्य, बाराबंकी में जुगल किशोर और लखनऊ में शिव प्रताप शुक्ल को यह जिम्मेदारी दी गई थी।

आगे की स्लाइड में पढिए कैसे भड़के कार्यकर्ता

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

भड़के कार्यकर्ता

-लखनऊ में पार्टी का प्रदर्शन शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में था, लेकिन बीजेपी की अलग अलग इकाइयों ने, अलग गुट में प्रदर्शन करके अपना अपना ज्ञापन दिया।

-बड़े नेता प्रदर्शन के दौरान सिर्फ फोटो खिंचवाने पहुंचे जिसकी कार्यकर्ताओं ने आलोचना की।

-कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ये बड़े चेहरे फोटो खिचवा कर अपनी शक्ल शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाना चाहते हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए प्रदर्शन के अलग अलग दृश्य

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

 

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

Tags:    

Similar News