Election 2024: जानिए यूपी में 2019 के मुकाबले कितनी कम हुई वोटिंग, दूसरे चरण में भी पहले जैसा हाल

Lok Sabha Election 2024: यूपी की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में कमी दर्ज की गई। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार करीब 10 फिसदी वोटिंग कम हुई।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-27 14:19 IST

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बीते दिन यानी 26 अप्रैल को समाप्त हुआ। दूसरे चरण के मतदान के तहत यूपी की कुल 8 सीटों पर वोटिंग हुई। इन सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल है। दूसरे चरण के मतदान के साथ ही यूपी के 91 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम पेंटी में बंद हो गई है। इन आठ सीटों पर 55.39 फिसदी औसतन मतदान हुआ। दूसरे चरण में भी पहले चरण जैसा ही मतदान रहा। पहले चरण के दौरान भी वोटिंग में गिरावट दर्ज की गई थी। दूसरे चरण के दौरान अमरोहा में सबसे अधिक 64.54% और मथुरा में सबसे कम 49.29% वोटिंग हुई। 

कहां कितना हुआ मतदान

लोकसभा सीट2019 में वोट प्रतिशत

2024 में वोट प्रतिशत

अमरोहा 

71.05 

64.54

मेरठ

 64.29 

59.03

बागपत 

64.68 

54.63

गाजियाबाद 

55.89

 49.80

गौतमबुद्ध नगर 

60.49 

52.46

बुलंदशहर 

62.92 

56.41

अलीगढ़ 

61.68 

56.62

मथुरा 

61.08 

49.29

अमरोहा में सबसे अधिक वोटिंग

अमरोहा लोकसभा सीट पर सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 61.89 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 में 64.29 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदाताओं के लिए जिले में 910 मतदान केंद्र एवं 1486 बूथ बनाए गए थे। इस बार सभी मतदान केंद्रों को आधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया था। जिनका कंट्रोल रूम अमरोहा में बनाया गया था। जहां से हर बूथ पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी। जिले में चुनाव ड्यूटी में 24 कंपनी सीआरपीएफ, 4 कंपनी पीएसी समेत बाहर से पुलिस फोर्स को तैनात किया गए थे। अमरोहा में बनारस, चंदौली, जौनपुर एवं मिर्जापुर से फोर्स को बुलाया गया था। करीब 7 हजार फोर्स को चुनाव में तैनात किया था।

गांव के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार

बता दें कि अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव झुन्डी माफी में गांव के कच्चे मार्ग को पक्का कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। जिसके चलते करीब सवा घंटे तक मतदान बंद रहा। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम भगत सिंह ने ग्रामीणों को मार्गों को पक्का करने का आश्वासन दिया। एसडीएम भगत सिंह के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए फिर मतदान किया।

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतादान

छिटपुट घटनाओं की बात न करें तो दूसरे चरण के तहत यूपी की सभी 8 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान मिली शिकायतों के अनुसार, 48 बैलेट यूनिट, 48 कंट्रोल यूनिट और 208 वीवीपैट को बदला गया। करीब 9746 वोटरों ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया।

दोपहर के बाद आई कमी

यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर सुबह से ही वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि, दोपहर के बाद गति में कमी आ गई। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग में करीब 8-10% की कमी दर्ज की गई।

शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से किया गया काम

2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत इन सीटों पर 62.18% वोटिंग हुई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार, यूपी की सभी 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। मतदान में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई, वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हुई। मतदान के दौरान कंट्रोल रूम और इंटरनेट मीडिया से मिलने वाली सभी शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से काम करते हुए उसका निवारण किया गया। नवदीप रिणवा के अनुसार, इन सीटों पर वोटिंग के दौरान करीब 140-150 शिकायतें दर्ज हुईं, इनमें ज्यादातर शिकायतें ईवीएम की खराबी से जुड़ी थी। कुछ पोलिंग बूथों से बिजली की समस्या और धीमे मतदान की शिकायतें भी मिलीं। वहीं, बागपत जिले के एक पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट को हटाए जाने की भी शिकायत मिली थी, जिसका तत्काल समाधान किया गया।

Tags:    

Similar News