UP के चुनाव में राम मंदिर से तौबा, विकास को मुद्दा बनाएगी बीजेपी

Update: 2016-05-16 19:14 GMT

इलाहाबादः अगले साल यूपी में होने वाले असेंबली इलेक्शन में बीजेपी ने राम मंदिर के मुद्दे से तौबा कर ली है। पार्टी अगला चुनाव विकास के मुद्दे और अपने कार्यकर्ताओं के दमखम पर लड़ेगी। ये बात यूपी बीजेपी प्रेसीडेंट केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को कही। मौर्या ने ये भी कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद ही अयोध्या में मंदिर निर्माण होगा।

मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे

-केशव मौर्या ने कहा कि पार्टी राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगेगी।

-करोड़ों राम भक्त चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य मंदिर बने।

-सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही अयोध्या में मंदिर बन सकेगा।

-सपा में परिवारवाद, बीएसपी में मायावती के अलावा कोई और नहीं है।

-यूपी में सरकार बनी तो यहां शराबबंदी के बारे में सोचेगी बीजेपी।

और क्या बोले केशव?

-इलाहाबाद में दलित बस्ती पर हमले की कठोर शब्दों में निंदा की।

-इस मामले में सपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी बीजेपी।

-बिहार के अलावा यूपी में भी जंगलराज बताया।

-नीतीश कुमार मुंगेरी लाल जैसे सपने न देखें, सरकार को ठीक से चलाएं।

Tags:    

Similar News