बूथ अध्यक्ष को डायल 112 कर्मियों ने पीटा, BJP कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल बूथ अध्यक्ष को लेकर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा गये जहां गम्भीर स्थित देख डॉक्टर वाजीद जमील द्वारा मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Update:2020-10-14 00:24 IST
समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण दोषी सिपाही के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये निलंबन की कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।

मीरजापुर: थाना मड़िहान क्षेत्र के करौदा गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष सौरभ सिंह उर्फ छोटू मंगलवार की शाम घर से कुछ ही दूर पर स्थित एक दुकान पर चीनी खरीदने गये हुये थे जहां पहले से खड़ी डायल 112 पुलिस द्वारा बूथ अध्यक्ष की पिटाई कर दी गई जिससे बूथ अध्यक्ष के कान से खून गिरने लगा और लहूलुहान होकर बूथ अध्यक्ष सड़क पर गिर गये।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल बूथ अध्यक्ष को लेकर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा गये जहां गम्भीर स्थित देख डॉक्टर वाजीद जमील द्वारा मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। आक्रोशित ग्रामीण दीपनगर चौराहे पर पहुंचकर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण दोषी सिपाही के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये निलंबन की कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह,पटेहरा चौकी प्रभारी धर्मनारायण भार्गव बीच बचाव करने में जुटे रहें।

ये भी पढ़ें...मंदिर मुद्दे पर सियासत गरमाई, राज्यपाल और सीएम के विवाद में अब पवार की एंट्री

वहीं पिटाई करने वाले कांस्टेबल मनोज व चालक चंद्रिका को निलंबित कर दिया गया तथा थाना प्रभारी के द्वारा दोषी सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे। इस संबंध में थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया परिजनों से तहरीर ले लिया गया है व पिटाई करने वाले कांस्टेबल मनोज व चालक चंद्रिका को निलंबित कर दिया गया है तथा मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दोषी सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...नजरबंदी से रिहा हुईं पूर्व CM महबूबा मुफ्ती, शुक्रवार को करेंगी प्रेस कांफ्रेंस

ये भी पढ़ें...इस दिग्गज फुटबॉलर को हुआ कोरोना, नहीं खेल सकेंगे आने वाले ये मैच

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News