Meerut News: भाकियू के आंदोलन की चेतावनी लाई रंग, गन्ना बकाया का भुगतान नवम्बर तक करने का दिया आश्वासन

Meerut News: भाकियू के आंदोलन की चेतावनी के बाद मील प्रबंधन ने 31 करोड़ का भुगतान सितम्बर में व 105 करोड़ का भुगतान अक्टूबर तक व बकाया भुगतान 25 नवम्बर तक करने का आश्वासन दिया।

Report :  Sushil Kumar
Update:2022-09-22 07:33 IST

भाकियू के आंदोलन की चेतावनी के बाद गन्ना बकाया का भुगतान नवम्बर तक: Photo- Social Media

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन द्वारा किनौनी शुगर मील पर किसानों के 241 करोड़ के गन्ना भुगतान (sugarcane arrears) के लिए आंदोलन की चेतावनी आज उस समय रंग लाई जब आज प्रशासनिक दखल के बाद मील प्रबंधन ने 31 करोड़ का भुगतान सितम्बर में व 105 करोड़ का भुगतान अक्टूबर तक व बकाया भुगतान 25 नवम्बर तक करने का आश्वासन दिया ।

भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) मेरठ के जिला प्रभारी अशोक घटान , युवा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, रविंद्र दौरालिया, हर्ष चाहल ,नरेश चौधरी मवाना, मनोज भैंसा, मोनू, सोनू, ओमबीर, राजपाल आदि किसान नेताओं ने इस पर खुशी जताई है। किसान नेताओं ने कहा कि किसान लड़ना नही चाहता है।

लेकिन उसे मजबूर किया जा रहा है। इन किसान नेताओं के अनुसार किनौनी शुगर मील पर किसानों का 241 करोड़ बकाया है। इसको हमने आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसको बाद आज गन्ना भवन पर जिलाधिकारी मेरठ के निर्देशानुसार आयोजित हुई बैठक में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीगण भी शामिल हुए।

किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया

इस बैठक में भी किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया, जिसके बाद आज शाम जिलाधिकारी द्वारा जिला गन्ना अधिकारी मेरठ को अपने कार्यालय में किनौनी चीनी मिल एवं मोहिउददीनपुर शुगर मिल के जीएम को बुलाकर भुगतान के सम्बन्ध वार्ता करने हेतु निर्देश दिये गये।

इससे पहले विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं लगभग 70 कृषकों द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न विभागों से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्यायें रखी गयी। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

कृषक सत्यवीर सिंह जंगेठी एवं किनौनी मिल से सम्बन्धित कृषकों द्वारा किनौनी बजाज शुगर मिल के गन्ना भुगतान न होने के सम्बन्ध में अपनी समस्यायें रखी गयी तथा अपना गन्ना क्षेत्र किनोनी मिल से काटकर अन्य मिल में स्थानान्तरित करने हेतु अनुरोध किया गया।

सचिव फरार चल रहा है

किसान सेवा सहकारी समिति केन्द्र दबुथवा पर पूर्व से चल जांच उपरान्त कृषकों को खाद/बीज उपलब्ध न होने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सहायक निबन्धक एवं सहायक आयुक्त सहकारिता मेरठ को शिकायत प्रकरण के सम्बन्ध में तत्काल निस्ताकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें उनके द्वारा 15 दिवस के अन्दर समस्या का निस्तारण करने हेतु अवगत कराया गया। इस शिकायत में एआर कोआपरेटिव द्वारा बताया गया कि सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गयी है, परन्तु सचिव फरार चल रहा है।

Tags:    

Similar News