अभी-अभी लखनऊ में बम धमाका: कई घायल, मचा हड़कंप
सुरक्षा के लिहाज से परिसर में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। और भारी पुलिसबल भी परिसर में तैनात कर दिया गया है। घायल वकीलों को नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के कोर्ट में बम धमाके की खबर है। जानकारी के अनुसार लखनऊ के वजीरगंज कचहरी के कोर्ट में बड़ा बम धमाक हुआ है। बताया जा रहा है कि वकील संजीव लोधी पर जानलेवा हमला हुआ, घटना दोपहर करीब 12 बजे की है।
ये भी पढ़ें—गिलानी की मौत! जम्मू कश्मीर में इंटरनेट फिर बंद, उपद्रवियों से ऐसे निपटेगी पुलिस
इस धमाके में कई वकील भी घायल हो गए हैं। मौके पर 1 बम फटा और 3 जिन्दा बम भी बरामद हुए हैं। बमबाजी से इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि मौके पर वजीरगंज पुलिस पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक वकील संजीव लोधी लखनऊ बार एसोशिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं। शुरूआती जांच से पता चला है कि आपसी रंजिश के चलते बम से हला किया गया है। धमाके के बाद कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग घायल हो गए और कई वाहन भी टूट फूट गए।
ये भी पढ़ें—अभी-अभी यूपी में बड़ा हादसा: तालाब में गिरी सवारियों से भरी गाड़ी, कईयों की मौत
सुरक्षा के लिहाज से परिसर में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। और भारी पुलिसबल भी परिसर में तैनात कर दिया गया है। घायल वकीलों को नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मैनुपरी में कोर्ट में हुआ था हमला
जनवरी महीने में ही उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के अपर जिला जज की अदालत में गोली चली थी। घटना के वक्त तिहरे हत्याकांड के आरोपी को मैनपुरी के अपर जिला जज की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। वो अदालत में था, तभी अचानक गोली चल गई। पैर में गोली लगने से हत्यारोपी घायल हो गया था। मनीष की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने बातचीत में कहा कि मनीष के पास ही तमंचा था।
ये भी पढ़ें—जम्मू-कश्मीर: 25 देशों के प्रतिनिधि आज मिलेंगे उप राज्यपाल और मुख्य न्यायाधीश से