फतेहपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, जांच शुरू

यूपी में अभी दो दिन पहले ही एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। लखनऊ में चले एनकाउंटर ने पूरे देश के कान खड़े कर दिए हैं। वहीं शुक्रवार (10 मार्च) को फतेहपुर में दोपहर लगभग ढाई बजे अज्ञात मोबाइल से फतेहपुर डीसीआरबी को रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी।;

Update:2017-03-10 19:08 IST

फतेहपुर : यूपी में अभी दो दिन पहले ही एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। लखनऊ में चले एनकाउंटर ने पूरे देश के कान खड़े कर दिए हैं। वहीं शुक्रवार (10 मार्च) दोपहर फतेहपुर डीसीआरबी को अज्ञात नंबर से एक फोन कॉल आया। इस कॉल के जरिए रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

जिसके बाद से पुलिस महकमें के हाथ-पांव फूल गए हैं। स्टेशन में सघन तलाशी अभियान चलाकर चप्पे-चप्पे की चेकिंग की गई।

बढ़ी पुलिस की चौकसी

वहीं जब मामले में जीआरपी एसओ से बात की गई तो उनका कहना था कि कंट्रोल रूम में फोन के जरिए स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जब उस नंबर की पड़ताल की गई तो उसकी लोकेशन कानपुर मिली। धमकी के बाद से ही फोन लगातार बंद आ रहा है। वहीं पुलिस ने धमकी मिलने के साथ ही स्टेशन पर चौकसी तेज कर दी है।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Tags:    

Similar News