UP Election 2022: एटा में भाजपा, सपा, बसपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, BJP प्रत्याशी बोलें - टक्कर में कोई नहीं

उनकी गाड़ी को देखकर जिला प्रशासन ने हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासन ने उनकी गाड़ी को बाहर कर दिया गया आज की नामांकन प्रक्रिया में भाजपा के सतपाल सिंह राठौर में 103 अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर मानवेंद्र सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-28 18:11 IST

यूपी विधानसभा चुनाव की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

UP Election 2022: एटा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तृतीय चरण के चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया में आज कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में भाजपा के छत्रपाल राठौर सपा के रणजीत सुमन तथा बसपा के अजय यादव ने नामांकन किया इस बीच नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामजी लाल सुमन अपने पुत्र जलेसर से पूर्व विधायक रणजीत सुमन को नामांकन कराने गाड़ी से कलेक्ट्रेट स्थित सभी बैरी कटिंग को तोड़कर अंदर पहुंच गए।

उनकी गाड़ी को देखकर जिला प्रशासन ने हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासन ने उनकी गाड़ी को बाहर कर दिया गया आज की नामांकन प्रक्रिया में भाजपा के सतपाल सिंह राठौर में 103 अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर मानवेंद्र सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं बसपा के अजय यादव ने 104 एटा सदर विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर शिव कुमार सिंह के समीप अपना नामांकन दिया गया सबसे अंत में सपा के 106 जलेसर सुरक्षित विधानसभा से वहां के रिटर्निंग ऑफिसर अलंकार अग्निहोत्री के समाज अपना नामांकन जमा किया गया।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

आपको बताते चलें बीते दो दिनों में भाजपा के दो सपा के तीन कांग्रेस के एक बसपा के एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र जमा कर चुनाव मैदान में आ गए हैं इसमें एक ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो सपा से बगावत कर सपा को चुनाव हराने के लिए एटा विधानसभा पर बसपा से चुनाव मैदान में हैं।

इससे एटा में 2 यादव पूर्व विधायकों में वर्चस्व की जंग छिड़ गई है दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं वही भाजपा के निवर्तमान विधायक विपिन वर्मा डेविड इन दोनों की लड़ाई के बाद अपनी लड़ाई सपा बसपा किसी से नहीं मान रहे हैं उनका कहना है कि भाजपा जीतेगी भाजपा से किसी की भी लड़ाई नहीं है सपा बसपा अपने अपने वर्चस्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है ना की जीत की भाजपा भारी मतों से विजय होकर अपना पुनः परचम फहरायेगी। रामजी लाल सुमन की अंदर गाड़ी आने की बात पर वहां मौजूद सभी अधिकारी चुप्पी साध गए

Tags:    

Similar News