UP Election 2022: पुलिस ने चुनाव से पहले पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, गैर जनपदों में बेचने की थी तैयारी
एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन ने बताया कि थानाध्यक्ष एका नरेन्द्र कुमार शर्मा को सूचना मिली कि काली माता मन्दिर के पीछे ग्राम नगला कुण्ड एका क्षेत्र में अवैध तमंचे बनाए जा रहे हैं। इन तमंचों को चुनाव के दौरान गैर जनपदों में बेचा जाएगा।;
यूपी विधानसभा चुनाव की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस को मौके से सात देशी तमंचे, अधबने तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। इन तमंचों को चुनाव के दौरान बेचने की तैयारी थी।
एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन ने बताया कि थानाध्यक्ष एका नरेन्द्र कुमार शर्मा को सूचना मिली कि काली माता मन्दिर के पीछे ग्राम नगला कुण्ड एका क्षेत्र में अवैध तमंचे बनाए जा रहे हैं। इन तमंचों को चुनाव के दौरान गैर जनपदों में बेचा जाएगा।
संभवत: इनसे चुनाव भी प्रभावित किया जाए। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर वहां काम कर रहे आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया।
क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)
शस्त्र फैक्ट्री में कुछ बने और अधबने तमंचों सहित तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। एसपी ग्रामीण के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सद्दाम हुसैन पुत्र आजाद अली और मनोज पुत्र रामनरेश सविता निवासीगण पाढ़म थाना जसराना बताया। उन्होंने इस काम में लगे कुछ और लोगों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
मौके से सात देशी तमंचे, दो अधबने और दो कारतूस समेत तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद काफी हद तक अपराध में कमी आएगी। अवैध तमंचों का कारोबार किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। आगे भी कहीं से यदि इस प्रकार अवैध शस्त्र बनाने की जानकारी मिलेगी तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।