Hathras News: डेंगू-मलेरिया को काबू में करने का प्रयास, तेजी से काम करने में जुटी टीम

Hathras News: शहर को डेंगू मलेरिया मुक्त बनाने के लिए छेड़ा अभियान

Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update: 2021-11-09 15:48 GMT

गली में फागिंग करता स्वास्थ्य कर्मी (फोटो-न्यूजट्रैक)

Hathras News: जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार कार्यवाही हो रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 41 आरआरटी टीम के सदस्य घर घर जाकर लोगों को डेंगू (Dengue) से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। बुखार ग्रस्त मरीजों को स्वास्थ्य कैम्प लगाकर उपचारित किया जा रहा है।

Hathras ki taja khabar - सर्वे के दौरान जनपद में एंटी लार्वा का छिड़काव (anti larval ka chhidkav) समस्त राजस्व ग्राम व उनके मजरे कुल 1031 ग्रामों में किया गया है। आज 4 गावों में एंटी लार्वा का छिड़काव (anti larval ka chhidkav) दोबारा हुआ और अब तक 489 ग्रामों में फागिंग की गई। अब तक 1907 टीमों द्वारा 340225 घरों का सर्वे किया गया है। अब तक 21225 लोग बुखार से ग्रस्त मिले हैं। दिमागी बुखार, चिकिनगुनिया तथा कालाजार से संकमित जनपद में कोई मरीज नहीं है। डेंगू(Dengue)  के धनात्मक मरीजों की संख्या- 307 है। इसके अतिरिक्त सोर्स रिडक्शन संख्या के तहत 26458 (कूलर, नाद, मटके इत्यादि) खाली कराये गए है, तथा पायरेथ्रम का छिडकाव 463 गांवों में किया जा चुका हैं।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा बुखार, डेंगू मलेरिया व अन्य संकामक रोगों के नियंत्रण हेतु सघन कार्यवाही की जा रही है। जनपद के समस्त सामुदायिक प्राथमिक चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गांव गांव कैम्प लगाकर रोगियों का उपचार किया जा रहा है। एंटी लार्वा स्प्रे व फौगिंग का कार्य प्रतिदिन कराया जा रहा है। आरआरटी टीमों द्वारा प्रतिदिन घर घर जाकर बुखार के रोगी खोजे जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य कैम्प लगाकर उनको उपचारित किया जा रहा है।

संचारी रोगों के दृष्टिगत जनपद में लगातार स्वास्थ्य विभाग(health Department)/पंचायती राज विभाग/नगर निकायों के अधिकारिओं/कर्मचारियों द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु टीम बनाकर घर-घर जाकर लोगों को जाकरूक करते हुए घरों की छत पर पड़े टायर, गमले, कूलर के पानी को खाली कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान नगर निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या को दूर कराया जा रहा है तथा नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव (anti larva ka chhidkav) कराया जा रहा है। कहीं पर जलभराव आदि की समस्या न होने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण के दृष्टिगत सभी जरूरी उपचार एवं दवाओं आदि की जरूरी व्यवस्था रखी जा रही है तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। जहां कहीं भी संक्रामक रोग के केस प्राप्त हो रहे हैं, वहां पर तत्काल टीम द्वारा सैम्पलिग एवं उसके रोकथाम के लिए जरूरी कार्य किए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है। वर्तमान मौसम में डेंगू, मलेरिया जैसे जानलेवा रोगों से ग्रसित मरीजों के इलाज एवं रोकथाम हेतु जनसामान्य से अपील करते हुए जागरूक कर जानकारी दी जा रही है। लोगों से अपने आस-पास साफ-सफाई रखने को कहा जा रहा है, जिससे संचारी रोगों के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर कंट्रोल रूम संचालित है। कंट्रोल रूम में निम्न हेल्प लाइन नम्बर 05722-227041, 227042, 227043, 227044 क्रियाशील हैं। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम हेतु मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराना, किसी भी प्रकार का बुखार, बीमारी संक्रमण, डेंगू, मलेरिया इत्यादि की जाँच हेतु सरकारी/प्राइवेट लैब का पता, दवाओं की उपलब्धता, जलभराव, फोगिंग, सेनेटाइजेशन आदि की बारे में कोई भी जानकारी/सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News