लुटेरी दुल्हन ने खीर खिला लूट लिया ससुराल, अब लग रहे थाने के चक्कर

किसी ने नहीं सोचा था कि घर में नयी बहू आएगी और इस तरह चकमा देगी की सब सोते रह जायेंगे और वह सब कुछ लेकर चम्पत हो जायेगी। लेकिन ऐसा हुआ है, थाना रामगढ

Update: 2017-10-06 11:39 GMT
दूल्हे समेत फैमिली को दुल्हन के हाथ की खीर पड़ी महंगी, फिर हुआ कुछ ऐसा

फ़िरोज़ाबाद: किसी ने नहीं सोचा था कि घर में नयी बहू आएगी और इस तरह चकमा देगी की सब सोते रह जायेंगे और वह सब कुछ लेकर चम्पत हो जायेगी। लेकिन ऐसा हुआ है, थाना रामगढ क्षेत्र करीमगंज आयशा पब्लिक स्कूल के सामने एक घर में, यहां के निवासी सोहिल की शादी इसी थाना क्षेत्र आकाशवाणी के पीछे साबिर की पुत्री हिना से 17 सितम्बर 2017 को हुई थी।

दूल्हे समेत फैमिली को दुल्हन के हाथ की खीर पड़ी महंगी, फिर हुआ कुछ ऐसा

वुद्धवार 5 अक्टूबर देर रात दुल्हन ने खीर बनाने को कहा और खीर बनाने के बाद घर के सभी सदस्यों को खाने दे दिया। खीर खाते ही सभी लोग गहरी नीद में सो गए और दुल्हन घर का सारा सामान समेट फरार हो गई। सुबह परिवार के अन्य सदस्यों के आने पर जब घर का कोई सदस्य नहीं उठा तो आनन फानन में घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई,और करीब 8 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दूल्हे समेत फैमिली को दुल्हन के हाथ की खीर पड़ी महंगी, फिर हुआ कुछ ऐसा

क्या कहना है दूल्हे की मां का

दूल्हे की मां मीना का कहना है कि 17 सितंबर को शादी हुई थी कल घर में पकबान बनाने को कहा था। रात को खीर खाई उसके बाद सभी सो गए सुबह पता चला कि घर का सारा जेवर और नकदी के साथ नई दुल्हन गायब है पुलिस को खबर कर दी गई है पुलिस जांच कर रही है।

दूल्हे समेत फैमिली को दुल्हन के हाथ की खीर पड़ी महंगी, फिर हुआ कुछ ऐसा

क्या कहना है पुलिस का

सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह का कहना है अभी साघ्यन में आया है परिवार वालो को खाने में कुछ खिला कर घर मे रखे जेवरात और नकदी लेकर दुल्हन चली गयी है,जांच की रही है।

 

Tags:    

Similar News