मायावती का मूर्ति प्रेम: फिर दिखा सबके सामने, वीडियो वायरल
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के मूर्ति प्रेम से तो सभी वाकिफ है। यह प्रेम इस हद तक है कि कोर्ट-कचहरी तक पहुंचने के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के मूर्ति प्रेम से तो सभी वाकिफ है। यह प्रेम इस हद तक है कि कोर्ट-कचहरी तक पहुंचने के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी की राजनीति में शायद वह पहली ऐसी नेता है जिसने अपने जीवनकाल में स्वयं अपनी मूर्ति बनवाई। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों के जरिए मायावती का मूर्ति प्रेम सामने आया है। वायरल वीडियों के मुताबिक इस बार बसपा सुप्रीमों ने अपनी एक नहीं बल्कि तीन मूर्तियों को बनवाया है और इन्हे राजधानी लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बहुजन प्रेरणा स्थल पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें:राजस्थान: बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया बोले- बहुत जल्द गिरने वाली है गहलोत सरकार
मायावती की सफेद संगमरमर से बनी तीन मूर्तियां दिखाई गयी है
वायरल वीडियों में मायावती की सफेद संगमरमर से बनी तीन मूर्तियां दिखाई गयी है। जिसमे मायावती खड़ी हुई है और उनके दाहिने हाथ में एक पर्स भी दिख रहा है। यहां एक मंडप भी बना हुआ है जिसके पास ये तीनों मूर्तिया रखी हुई है। इसके अलावा मंडप में भी पत्थर के कुछ बडे़ टुकडे़ रखे दिख रहे है। जिससे पता चला रहा है कि यहां काम चल रहा है। चर्चा है कि सफेद संगमरमर से बनी मायावती की इन मूर्तियों को काफी समय से बनाया जा रहा था और अब इन्हे स्थापित करने के लिए यहां प्रेरणा स्थल पर लाया गया है।
ये भी पढ़ें:आज PM मोदी भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बने
बता दे कि मायावती ने अपनी बसपा सरकार में यूपी के कई इलाकों में बसपा के चुनाव निशान हाथी, बसपा संस्थापक कांशीराम तथा स्वयं अपनी मूर्ति लगवाई थी। इन मूर्तियों की अनुमानित लागत 59 करोड़ रुपये आयी थी। जिसमे मायावती की प्रतिमाओं पर ही 03 करोड़ 49 लाख रुपये खर्च किए गये थे। हालांकि बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया और कोर्ट ने मूर्तियों पर खर्च राशि वापस सरकारी खजाने में जमा करने को कहा था।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।