कानपुर: बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर पलट वार करते हुए कहा कि हमारी पार्टी से कचरा निकल गया। हमारे लिए बहुत अच्छा हुआ कचरेे की सफाई हो गई। स्वामी प्रसाद मौर्या एक धमाका करने की बात कह रहे हैं। इस पर नसीमुद्दीन ने कहा कि उनकी मिट्टी में मिलने का धमाका होगा। कानपुर में मंडलीय समीक्षा बैठक में शिरकत करने के लिए नसीमुद्दीन आए थे।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने क्या कहा
नसीमुद्दीन सिद्दीकी से जब मिडिया ने सवाल पूछा कि आरके चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्या ने बहन जी पर रुपए लेने का आरोप लगाया है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जवाब दिया कि आर के चौधरी और मौर्या बताएं कितना पैसा मांगा गया है। आर के चौधरी को चुनाव लड़ाया गया। स्वामी प्रसाद मौर्या को 4 बार मिनिस्टर बनाया गया। एमएलए का चुनाव हार गए तो भी मिनिस्टर बनाया गया एमएलसी बनाया गया।
-सिद्दीकी ने स्वामी प्रसाद मोर्या के परिवार का इतिहास बताते हुए कहा कि उनकी बेटी को लोक सभा चुनाव लड़ाया गया।
-उनके बेटे को विधान सभा का चुनाव लड़ाया गया।
-वो बताय उनसे कितना पैसा लिया गया वह पूरे परिवार का टिकट काटते थे।