UP Board Paper Leak: पेपर लीक मामले में मायावती का राज्य सरकार पर हमला, बोलीं- नकल माफिया पकड़ से बाहर
UP Board Paper Leak: बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी बोर्ड के इंग्लिश का पेपर लीक होने के मामले में राज्य सरकार को घेरने का काम किया है।
UP Board Paper Leak 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी का प्रश्न पत्र मामले में विपक्ष की तरफ से प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) पर हमले तेज हो गए हैं। जहां एक तरफ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जोरदार हमला किया है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी इसे लेकर राज्य सरकार को घेरने का काम किया है।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक (Intermediate English Paper Leak) होने का का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दोपहर इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होने से पहले पेपर लीक होने के बाद गोरखपुर व वाराणसी सहित प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। छात्रों के जीवन से बार बार खिलवाड़ करने का क्या उचित है।
नकल माफिया सरकार की पकड़ से बाहर
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि यूपी में बार बार पेपर लीक होने से ऐसा लगता है कि नकल माफिया सरकार की पकड़ व सख्ती से बाहर है। उन्होंने सवाल किया कि इस प्रकार की गंभीर घटनाओं से प्रदेश की पूरे देश में होने वाली बदनामी आदि के लिए असली कूसूरवार व जवाबदेह कौन है। उन्होंने कहा कि बसपा की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में राज्य सरकार ने बलिया जिले के डीआईओएस और विद्यालय के प्रधानाचार्य को पहले ही निलम्बित कर दिया है। अंग्रेजी पेपर लीक मामले में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में बच्चों की गलती नहीं है। वहीं दूसरी तरफ बलिया के अलावा अन्य 24 जिलों में भी जांच कराई जाएगी जहां पर पेपर लीक हुए हैं। वहां के डीआईओएस से पूछताछ की जाएगी।
13 अप्रैल को होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है। बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। सचवि आराधना शुक्ला ने अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी दी। हाईस्कूल अंग्रेजी की 24 जिलों में निरस्त हुई परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।