Budaun Murder Case: 'CM योगी को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए', बदायूं हत्याकांड पर बोले अजय राय
Congress on Budaun Murder Case: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, 'यूपी में पूरी तरह जंगलराज है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना जाना चाहिए।'
Budaun Double Murder Case: बदायूं डबल मर्डर मामले पर विपक्ष ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने कहा, यूपी में पूरी तरह जंगलराज है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार चढ़ा दी थी। उस मंत्री को फिर से लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) से टिकट दे दिया। मैंने पहले ही कहा था कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।'
अजय राय- टेनी, कौशल किशोर को लेकर निशाना
अजय राय यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। डबल इंजन की सरकार और उसके लोग झूठ बोल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Union Minister Kaushal Kishor) के बेटे से संबंधित एक मामले का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा, जिसकी पिस्टल से हत्या हुई, जिसके घर में हुई, उसको फिर से बीजेपी ने मोहनलालगंज से प्रत्याशी बनाया है।'
CM योगी इस्तीफा देकर चले जाएं मठ
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा शिक्षक को गोली मारने मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, कि जब कानून के रक्षक ही भक्षक हो जाएंगे तो यह होगा ही। मैं पहले ही कह चुका हूं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था के नाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए। मैं आज फिर वही बात दोहराता हूं। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कांग्रेस नेता ने बीजेपी को घेरा।
एनकाउंटर पर बोली साजिद की मां- सही हुआ
वहीं, बदायूं में दो मासूम बच्चों की नृशंस हत्या करने वाले साजिद को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। दूसरे फरार आरोपी जावेद की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस बीच बच्चों के हत्यारे साजिद के एनकाउंटर पर उसकी मां का बयान आया है। साजिद की मां नाजनीन ने कहा, उसके साथ जो हुआ वह बिल्कुल सही कदम था। ना तो वह कोई गलत काम करता और न ही उसेक साथ ऐसा होता। उसने जो किया उसका अंजाम भी सही हुआ। मां ने आगे कहा, वो घर से ठीक-ठाक निकला था। फिर पता नहीं ऐसा क्यों किया?