Bulandshahr: भाजपा नेता की दबंगई, समर्थकों के साथ हॉस्पिटल स्टाफ से की मारपीट

Bulandshahr News: पीड़ितो ने भाजपा नेता सहित एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में तहरीर देने का दावा किया है।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2023-01-19 09:55 IST

Bulandshahr news (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में दबंग भाजपा नेता ने समर्थकों के साथ मिलकर डॉक्टर डीपी सिंह के भाई सहित हॉस्पिटल के 3 कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देर रात को पॉइजन केस भर्ती न करने को लेकर बताया जा रहा है विवाद का कारण। खुर्जा पुलिस ने घायल तीनो हॉस्पिटल कर्मचारियों का मेडिकल परीक्षण कराया, पीड़ितो ने भाजपा नेता सहित एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में तहरीर देने का दावा किया है। हालांकि पुलिस ने मामले में अभी तक FIR नहीं की जिससे डॉक्टर्स में रोष व्याप्त है।

मेडिकल स्टाफ को खींच कर सड़क पर जमकर पीटा

चमन विहार कॉलोनी में ओम ट्रामा सेंटर नामक निजी हॉस्पिटल स्थित है। आरोप है कि भाजपा के एक दबंग नेता अपने पुत्र और कुछ समर्थकों के साथ हॉस्पिटल में एक पॉइजन केस को लेकर पहुंचे थे, देर रात हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ ने रोगी को देखने के बाद भर्ती करने से इनकार कर दिया था। आरोप है कि मरीज को भर्ती करने से इनकार करने पर नाराज भाजपा के दबंग नेता और उसके समर्थको ने डॉ डीपी सिंह के भाई सहित हॉस्पिटल के तीन कर्मचारियों को हॉस्पिटल से बाहर खींचा और सड़क पर जमकर पिटाई की। जिससे हॉस्पिटल के तीन कर्मचारी चोटिल हो गए।

दबंगों ने मारपीट कर भुगत लेने की धमकी भी दी थी। पीड़ितों ने मामले की जानकारी खुर्जा कोतवाली पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चोटिल हुए डॉ डीपी सिंह के भाई एमके सिंह, रज्जो जाटव व ललित को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा कर मेडिकल परीक्षण कराया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पीड़ितों ने दावा किया कि मामले की तहरीर खुर्जा कोतवाली नगर में दी है लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

मेडिकल स्टाफ से मारपीट पर IMA में रोष

खुर्जा के हॉस्पिटल में घुसकर दबंगों द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने की वारदात को डॉक्टर एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है। डॉक्टर्स एसोसिएशन में वारदात को लेकर रोष व्याप्त है। बुलंदशहर आई एम ए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल स्टाफ का शोषण और मारपीट की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा विधिक कार्यवाही कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News