Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने 24 घंटे में दूसरी तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, 2 गिरफ्तार

Bulandshahr News: पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 तमंचे बने, अधबने तमंचे, तमंचा बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण आदि बरामद किए हैं।

Update: 2023-04-18 21:42 GMT
बुलंदशहर पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री पकड़ने के साथ दो गिरफ्तार किया: Photo- Newstrack

Bulandshahr News: बबुलन्दशहर की पुलिस ने छापा मारकर 24 घंटे में दूसरी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। साथ ही अवैध हथियारों के 2 सौदागरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 16 बने अधबने तमंचे और शस्त्र बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

रात में बनाते थे तमंचे-

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि निकाय चुनावों के सापेक्ष जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बीती रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक और अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है।

एसपी सिटी ने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर हकीम मुकुटलाल स्कूल के सामने स्थित आम के बाग में 02 बदमाशों द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी कर छापा मारा तो मौके पर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने मौके से 16 तमंचे बने अधबने तमंचे, तमंचा बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण आदि बरामद किए हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने अजय पुत्र ज्योतिलाल निवासी मोहल्ला सराय नसरुल्ला खां थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर व गगन उर्फ सीलू रविन्द्र निवासी ग्राम बडौदा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कहना है कि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News