Bulandshahr News: STF मेरठ और गुलावठी पुलिस की हाथरस के शूटर से हुई मुठभेड़, किया लंगड़ा
Bulandshahr News: एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश जितेंद्र सासनी के पूर्व विधायक मलखान सिंह के हत्याकांड के दोषी सोनू गौतम गैंग का शूटर है।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में मेरठ की एसटीएफ टीम और गुलावठी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाथरस के बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ के दौरान पैर मंए गोली मारकर घायल कर दिया, पुलिस ने बदमाश के कब्जे से पिस्टल, कारतूस, स्कार्पियो कार गाडी, फर्जी शस्त्र लाइसेंस व आधार कार्ड बरामद किए है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश जितेंद्र सासनी के पूर्व विधायक मलखान सिंह के हत्याकांड के दोषी सोनू गौतम गैंग का शूटर है।
मुठभेड़ की कहानी पुलिस की जुबानी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ की एसटीएफ टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी, एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कुख्यात बदमाश और शूटर गुलावठी की तरफ काले रंग की स्कॉर्पियो कार से बुलंदशहर की तरफ जा रहा है। बस फिर क्या था मेरठ एसटीएफ टीम के निरीक्षक प्रशांत कपिल और गुलावठी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मेरठ - बुलन्दशहर हाईवे पर देर रात को सघन चेकिंग शुरू कर दी।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि छपरावत गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति काली स्कार्पियो गाडी के पास अवैध रूप से नाजायज शस्त्र लाइसेंस को फाड़ रहा था। पास जाकर पूछताछ करने पर बदमाश ने अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमे एक गोली बदमाश के पैर में लगी और बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र महेश चंद्र निवासी बिल खोरा थाना सासनी जनपद हाथरस के रूप में हुई हैं। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल मय 05 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, स्कार्पियो कार, 3 फर्जी शस्त्र लाइसेंस व एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।
पूर्व विधायक मलखान सिंह के हत्यारे सोनू गौतम का शूटर
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक कुख्यात किस्म का अपराधी है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। अभियुक्त वर्ष 2006 में पूर्व विधायक मलखान सिंह की अलीगढ में हुई हत्या में नामजद सजायाफ्ता हत्यारे सोनू गौतम का जितेंद्र शूटर और गुर्गा है। जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र महेश चंद्र निवासी बिल खोरा थाना सासनी जनपद हाथरस जितेन्द्र उर्फ जीतू के खिलाफ जनपद हाथरस में 3 मामले दर्ज है।