Bulandshahr News: पुलिस व तार चोर गिरोह में मुठभेड़, एक को लगी गोली, 5 गिरफ्तार

Bulandshahr News: बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया व पांच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Report :  Sandeep Tayal
Update: 2023-12-24 10:49 GMT

Bulandshahr News (Pic:Newstrack)

Bulandshahr News: जनपद की सिकंदराबाद पुलिस और स्वाट टीम की तार चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने घायल बदमाश सहित 5 को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने कहा कि रविवार को स्वाट टीम व थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम जानकारी पर गुलावठी अण्डरपास के पास संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी कि उसी समय एक संदिग्ध गाडी आती हुई दिखायी दी जिसे रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी सवार बदमाश तेज गति से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो गाडी सवार बदमाशों ने गाडी को नॉर्मल स्कूल के पास कच्चे रास्ते पर मोड़ दी, जिससे उनकी गाडी कच्चे रास्ते में फंस गई।

पांच आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया व पांच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान वकील पुत्र शकील निवासी ग्राम महमदपुर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ (घायल) के रुप में हुई है तथा गिरफ्तार अन्य बदमाशों की पहचान, सलीमुद्दीन पुत्र साबू खान निवासी ग्राम मेवाती नगला थाना अहमदगढ़र, सरदार सुन्दर सिंह पुत्र श्योराज सिंह निवासी साजना थाना गुन्नौर जनपद संभल, नईम पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला छितरा बस्ती कस्बा व थाना मुरादगनर जनपद गाजियाबाद, राजू खान पुत्र सत्ते निवासी ग्राम मेवाती नगला थाना अहमदगढ़, अख्तर हुसैन पुत्र कमरूद्दीन निवासी ग्राम भंडारी डी थाना गिरीड़ी जनपद गिरीडी झारखण्ड के रूप में हुई हैं।

घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी सिकन्द्राबाद में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, ट्रांसफॉर्मर का तार, तार काटने के औजार व कार बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके द्वारा 8 दिसंबर 2023 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत रहीमनगर कॉलोनी में ट्रान्सफॉर्मर के तार चोरी करने की घटना की गयी थी जिसके सम्बंध में थाना एंटी पॉवर थेप्ट बुलन्दशहर में मुअसं-8052/23 धारा 136 विद्युत अधि0 पंजीकृत है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि अभियुक्तों ने चोरी की घटना का स्वीकार किया है।  

Tags:    

Similar News