जालौन: 26 दिसंबर को अमित शाह की रैली, तैयारियां पूरी, सभी अधिकारियों की हुई कोविड जांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 26 दिसंबर 2021 को उरई में 'जन विश्वास यात्रा' के लिए आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन तथा एसपी रवि कुमार ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।

Report :  Afsar Haq
Published By :  aman
Update:2021-12-25 15:21 IST

Amit Shah Nishad Party rally

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 26 दिसंबर 2021 को उरई में 'जन विश्वास यात्रा' के लिए आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन तथा एसपी रवि कुमार ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही, गृह मंत्री के सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं ने भी जनसभा स्थल का जायजा लिया। गृहमंत्री की रैली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने डीएम, एसपी सहित ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों की कोविड की जांच की।

गृह मंत्री अमित शाह 26 दिसंबर की दोपहर 2 बजे के करीब गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। जिसके बाद वो सड़क मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज, उरई के मैदान में जनसभा स्थल पहुंचेंगे। यहां वो जन विश्वास यात्रा रैली को संबोधित करेंगे।

डीएम, एसपी सहित अन्य की कोविड जांच 

अमित शाह की रैली को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जनसभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही, गृह मंत्री के सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक करने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीएम, एसपी और ड्यूटी पर तैनात किए गए अधिकारियों की कोविड जांच की गई।

खाने-पीने से लेकर मेडिकल तक की व्यवस्था 

वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य चेतना शर्मा ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया, कि 'गृह मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।  जनसभा में आने वाले लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।' उन्होंने गृहमंत्री के कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद जताई है। चेतना शर्मा ने बताया, कि खानपान के साथ-साथ मेडिकल की भी व्यवस्था की गई है। ताकि, रैली में आने वाले किसी भी व्यक्ति को समस्या न हो।

ललितपुर-झांसी से भी बुलाया बुलाया गया पुलिस बल 

वहीं, डीएम ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। जालौन के साथ ललितपुर, झांसी से भी पुलिस बल को बुलाया गया है। इसके अलावा पीएसी की कंपनी भी तैनात की गई है। आज के कोरोना टेस्ट में अगर कोई भी संक्रमित पाया जाता है, तो ऐसे उसे तुरंत कार्य से मुक्त कर दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News