Om Prakash Rajbhar: मोदी सरकार पर गरजे ओमप्रकाश राजभर, गलत कानून न बनाते तो न जाती सैकड़ों किसानों की जान

Om Prakash Rajbhar: ओमप्रकाश राजभर वाल्मीकि समाज (valmiki Samaj Program me Om Prakash Rajbhar) के कार्यक्रम में शिरकत करने जालौन के उरई पहुंचे जहां पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

Report :  Afsar Haq
Published By :  Shraddha
Update:2021-11-29 18:41 IST

ओम प्रकाश राजभर (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Om Prakash Rajbhar News: सुहेलदेव समाज पार्टी (Suheldev Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (National President Omprakash Rajbhar) वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम (Valmiki Samaj Program) में शिरकत करने जालौन के उरई पहुंचे जहां पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने संसद में कृषि बिल रद्द (agriculture bill canceled) किए जाने पर कहा कि यदि सरकार किसानों के हित में बिल को लाती तो उन्हें इस कानून को संसद में वापस नहीं करना पड़ता।

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव (up election 2022) को लेकर राजनीतिक पार्टियां जातिगत समीकरण को लेकर अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई हैं। वहीं सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में उरई के इंद्रा पैलेस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिल को संसद में रद्द किए जाने से किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान वापस नहीं आ जाएंगे। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। सरकार कहती कुछ और है और करती कुछ और है।

उन्होंने लखीमपुर की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि लखीमपुर घटना के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज है, साथ ही 120 बी के मुलजिम बनाए गए हैं। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया है, न ही उनकी गिरफ्तारी की गई। जबकि अजय मिश्रा खुले मंच पर मोदी, योगी और अमित शाह के साथ घूमते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि कानून लाया गया वह सिर्फ अडानी के राजस्थान और गुजरात के गोदामों को भरने के लिए लाया गया और यूपी में भी गोदामों को बनवाने के लिए सरकार द्वारा जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था। लेकिन किसानों के आंदोलन के बाद बिल रद्द होने आने से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।


ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से अब तक 13 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं लेकिन सरकार उन जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिन्होंने पेपर को रुपए देकर लीक कराया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नागपुर में आरएसएस की कार्यालय से झूठ बोलना सीख रहे हैं, इनको झूठ बोलने की ट्रेनिंग का सेंटर नागपुर है। साथ ही केवल भाषणों में बुलडोजर चलाए जाने की बात की जाती है, उन अधिकारी और कर्मचारियों के ऊपर अभी तक कोई भी बुलडोजर नहीं चलाया गया है जिन्होंने 13-13 पेपर लीक कराये हैं, सिर्फ उन लोगों को पकड़ा जाता है जिनके पास यह पेपर मिलता है।

पेपर को अधिकारी और कर्मचारियों के माध्यम से ही बाजार में भेजा जाता है पहले उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों को बढ़ावा मिल रहा है, उन्होंने गोरखपुर के डीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि गोरखपुर के डीएम ने कोरोना काल में शिक्षा विभाग में रहते हुए करोड़ों का घपला किया है और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को भाजपा सरकार द्वारा उच्च पदों पर बैठा दिया गया है। वहीं इटावा में भाजपा के एक कार्यकर्ता ने एसपी को थप्पड़ मारा और उसे जिला अध्यक्ष बना दिया गया। इसलिए इस सरकार में किसी को भी न्याय नहीं मिल सकता।

उन्होंने सपा से हुए गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि हमारा गठबंधन सीटों पर नहीं बल्कि जातिगत जनगणना को लेकर हुआ है। उन्होंने कहा कि जब सरकार बनती है तो इसकी जातिगत जनगणना की जाएगी। साथ ही महंगाई भ्रष्टाचार और रोजगार के मुद्दों पर सपा से गठबंधन हुआ है और वह किसी पद की लालसा में नहीं है। यदि उन्हें पद की लालसा होती तो वह मंत्री होते हुए भी भाजपा सरकार से अपना गठबंधन नहीं तोड़ते और ना ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते। उन्होंने कहा कि वे देश में दूसरे ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने सरकार में रहते हुए भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है। इससे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। इसलिए उनकी कोई पद की लालसा नहीं है। ना ही सीटों के बंटवारे पर अखिलेश यादव से कोई गठबंधन हुआ है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Similar News