Jhansi News: कोरोना टीकाकरण अभियान की मुहिम तेज, स्कूल-कॉलेजों में कैंप लगाकर बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

Jhansi News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी स्कूल-कॉलेजों में 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों को टीका लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाने की रणनीति बनी थी। 7 जनवरी शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा नगर में स्थित कुल 13 विद्यालयों में कैंप लगा कर टीकाकरण किया जाएगा।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-06 18:36 IST
कोरोना वैक्सीनेशन की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Jhansi News: कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) से किशोर-किशोरियों को बचाने को लेकर शुरू हुए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल-कॉलेजों में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं के टीकाकरण का कार्य शुक्रवार से शुरू किया जा रहा है। देश-दुनिया में इस वक्त कोरोना के नए वैरिएंट का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। देश-प्रदेश में भी कोरोना के नए केसों में वृद्धि हो रही है। इस तीसरी संभावित लहर में 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों के प्रभावित होने की संभावना ज्यादा है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने अब इस आयुवर्ग की आबादी को टीका लगाने का अभियान शुरू किया है।

13 विद्यालयों में कैंप लगा कर किया जाएगा टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार (Chief Medical Officer Dr. Anil Kumar) ने बताया कि इस अभियान के शुरू होने से पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें सभी स्कूल-कॉलेजों में 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों को टीका लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाने की रणनीति बनी थी। 7 जनवरी शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीमों द्वारा नगर में स्थित कुल 13 विद्यालयों में कैंप लगा कर टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डॉ. रविशंकर (District Defense Officer Dr. Ravi Shankar) ने बताया की जिले में बच्चों के टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 3 जनवरी से शुरू हुए किशोर-किशोरी टीकाकरण में 6 जनवरी सायं 5 बजे तक कुल 11,312 बच्चों ने टीका लगवाया है।

जनपद के इन स्कूलों में लगेंगे 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण कैंप

प्रेमनगर का कस्तूरबा इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज सीपरी बाजार, डॉ. राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज पानी वाली धर्मशाला, राजकीय इंटर कॉलेज, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, माउंट लिटरा जी स्कूल ट्यूबवेल रोड खाती बाबा, आर.के. कान्वेंट इंटर कॉलेज, पुलिया नं.9, पं. वासुदेव तिवारी इंटर कॉलेज इतवारी गंज, लार्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज बड़ागाँव गेट बाहर, नेशनल हाफिज़ सिद्दकी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दतिया गेट, मार्ड्न पब्लिक इंटर कॉलेज झोकनबाग, कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लक्ष्मीगेट बाहर।

मतदाता सूची में नाम सम्मिलित अथवा संशोधन कराने का अन्तिम मौका

Jhansi News: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह (Deputy District Election Officer Arun Kumar Singh) ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के नियम-22 (1) के अन्तर्गत प्रारुप-16 पर समस्त पदाभिहित स्थलों/मतदान स्थलों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों, तहसील कार्यालयों तथा जिला निर्वाचन पर विधिवत रुप से करा दिया गया है।

उन्होने बताया कि यदि अर्ह नागरिक जिसने 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तो वह निर्धारित प्रारुप-6 में आवेदन भरकर आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर सम्बन्धित पदाभिहित स्थल/मतदान स्थल या बीएलओ के पास जमा करके अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करा सकते है। इस प्रकार जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है अथवा बाहर चले गये है अथवा डबल नाम है का नाम प्रारुप-7 पर भरकर निर्वाचक नामवली से अपमार्जित कराये जाने की कार्यवाही की जा सकती है और मतदाता सूची में विद्यमान किसी भी प्रविष्टि में अपेक्षित संशोधन के लिये प्रारुप-8 पर आवेदन किया जा सकता है। एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय से किसी अन्यत्र मतदेय स्थल पर अपना स्थानान्तरित कराने के लिये प्रारुप-8क पर आवेदन कर सकता है। 05 जनवरी 2022 से एक सप्ताह तक प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक उक्त निर्वाचक नामावली सभी पदाभिहित स्थलों/मतदान केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। किसी भी जानकारी के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय झांसी के मोबाइल नम्बर-9454418058 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

6 से 15 जनवरी तक राशन कार्डधारकों को पांच वस्तुओं का निःशुल्क वितरण होगा

Jhansi News: जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव (District Supply Officer Teerthraj Yadav) ने अवगत कराया है कि ''राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013'' के अन्तर्गत जनपद झांसी में प्रचलित 343004 पात्र ग्रहस्थी कार्डधारकों एवं 45830 अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न (गेहूं/चावल) के साथ-साथ 01 किग्रा आयोडाइड नमक, 01 किग्रा साबुत चना एवं 01 लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड ऑयल का निःशुल्क वितरण 06 से 15 जनवरी 2022 तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी (District Supply Officer Teerthraj Yadav) ने बताया कि जनपद के ब्लाक गोदाम झांसी, बबीना एवं मऊरानीपुर पर सम्बद्व आंशिक उचित दर विक्रेताओं को पांचों वस्तुओं की आपूर्ति हो गई है जिसका 06 से 15 जनवरी 2022 तक वितरण किया जाएगा। नेफेड द्वारा शेष गोदामों पर जैसे-जैसे आयोडाइड नमक, साबुत चना एवं खाद्य तेल की आपूर्ति प्राप्त होती है उचित दर विक्रेताओं को निकासी कराकर वितरण प्रारम्भ कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के प्रचार-प्रसार हेतु उचित दर दुकान पर अन्दर/बाहर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की सूचना ए-4 साइज पेपर पर कम से कम 03 स्थानों पर कोटेदार चस्पा करेगा। राशनकार्ड धारकों को पांच वस्तुओं (गेहूं, चावल, आयोडाइड नमक, साबुत चना एवं खाद्य तेल) के वितरण में पोर्टबिलिटी (दूसरी दुकान से राशन प्राप्त करना) सुविधा उचित दर विक्रेता के पास उपलब्धता की तक अनुमन्य होगी।

कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेन्सिंग का कराया जाए अनुपालन

जिला पूर्ति अधिकारी (District Supply Officer Teerthraj Yadav) ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के अन्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 15 जनवरी 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन का वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरती जानी आवश्यक है, इसके लिए उचित दर विक्रेता की जिम्मेदारी होगी कि दुकान पर सेनिटाइजर, साबुन एवं पानी रखे और हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पास का प्रयोग किया जाए।

जिला पूर्ति अधिकारी (District Supply Officer Teerthraj Yadav) ने यह भी अवगत कराया कि राशन वितरण के समय उचित दर दुकान पर भारी भीड़ एक साथ इकट्ठा न हो, इस हेतु मुहल्लेवार प्रचार-प्रसार/मुनादी उचित दर विक्रेता अवश्य करायें। एक समय में 05 से अधिक कार्डधारक एकत्रित न हो तथा कार्डधारकों के मध्य कम से कम 2 गज की दूरी पर लाइन अथवा गोला खींचकर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराया जाए। उचित दर दुकान पर उपस्थित विक्रेता/नोडल अधिकारी तथा कार्डधारक मास्क का प्रयोग करें।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News