Unnao: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, जयपुर से बिहार जा रही बस, पलटी 3 की मौत 36 जख्मी
हादसे के शिकार यात्रियों ने बताया कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से ये हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
Bus Accident In Unnao : यूपी के उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के गहरपुरवा गांव के पास मंगलवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस (Lucknow-Agra Express) पर भीषण सड़क हादसा हुआ। सवारियों से भरी के बस पलट गई। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन से अधिक जख्मी हो गए। बस में 105 यात्री सवार थे। बस जयपुर से बिहार जा रही थी।
हादसे के शिकार यात्रियों ने बताया कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से ये हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घायल 36 यात्रियों को एम्बुलेंस से सीएचसी पर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद 19 घायलों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, 12 घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इनकी हुई मौत
हादसे के दौरान बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक की पहचान बिहार के सिवान जिला के थाना महरावा के तीतर बाजार के रहने वाले राकेश ठाकुर (45 वर्ष) पुत्र दीनानाथ के रूप में हुई। दूसरा, जिला महाराजगंज थाना श्याम पुरवा के छतीराम गांव निवासी समीर पुत्र इसरायल बताया गया। हादसे के समय साथ में मौजूद मृतक राकेश के 13 वर्षीय बेटा लकी ने बताया कि पिता राकेश जयपुर में नाई का काम करता था। बेटी रागिनी के शादी कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने के लिए वह गांव जा रहा थे। जबकि, तीसरे मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे है।
डीएम ने जाना घायलों हाल, डॉक्टर की टीम हैलट रवाना
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। सीएमओ ने जिला अस्पताल इमर्जेंसी को आनन-फानन खाली करवाने के साथ डॉक्टर और फार्मासिस्ट की ड्यूटियों को बढ़ा दिया। बांगरमऊ सीएचसी से घायलों के पहुंचते ही प्राथमिक इलाज किया गया। डीएम रवीन्द्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी और सिटी मजिस्ट्रेट विजेता ने इमरजेंसी पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया। उधर, डीएम ने 12 घायलों को हैलट रेफर किए जाने की वजह से डॉक्टर की एक टीम हैलट भिजवाया। वहां समुचित इलाज की व्यवस्था करवाए जाने के निर्देश भी दिए।
हादसे में ये हुए जख्मी
डबल डेकर बस के पलटने से 36 लोग जख्मी हो गए। हादसे में बिहार के जिला मधुबनी थाना कल्यानपुर के सरसोपई गांव निवासी रवि राय, बेटा राम कुमार राय व श्याम राय, मां ललिता देवी और थाना रुद्रपुर के रखवारी ग्रांट निवासी बब्लू पुत्र टुनटुन राय, जिला वैशाली थाना बलिगांव के अलीनगर लेवढ़न गांव निवासी अनीसुरहमान पुत्र लाल बाबू व उनकी पत्नी सरजुन्निशा तथा बेटी मन्तशा, निशा और बेटा अरमान तथा अनीसा खातून पत्नी लाल बाबू, जिला सीवान थाना तितरावाघार निवासी राकेश ठाकुर पुत्र दीनानाथ ठाकुर व उसका बेटा लकी ठाकुर, मधुबनी थाना जयपुर शास्त्री के पुरहियारपुर गांव निवासी चंपा देवी व बेटा सदानंद यादव, नेपाल थाना सीतापुर के सदरपुर गांव निवासी दिनेश पुत्र चंद्रिका प्रसाद व अमित पुत्र चंद्रिका, जिला सीतामढ़ी थाना रीगा के महरर गांव निवासी सचिन कुमार पुत्र राम किशोर जिला दरभंगा थाना विशुनपुर के पोस्ट पचोखा के हरिचंदा गांव निवासी कैलाश ठाकुर पुत्र अशर्फी ठाकुर है।
=इसके अलावा, सिक्किम रम्फूक निवासी वोशूक पुत्र ठन्डक दुर्सीतमाम व बनचुले पुत्र पांडुतौली , महाराजगंज थाना कल्याणपुर के पंडौल गांव निवासी समीर पुत्र इसरायल, बिहार नेपाल सीतापुर थाना जमुनी के वर्दियासी टापुर निवासी रोहन सुनार पुत्र जीवन सुनार, नेपाल थाना नौलपुर दुंकी वसाफीला के सिदरे गांव निवासी बुद्ध बहादुर पुत्र लाल बहादुर, जिला सीपोल थाना तिरवनी के कुसहा गांव निवासी वीरेन्द्र सरदार पुत्र मुंगेलाल सरदार, थाना त्रिवेणीगंज के वुशघा गांव निवासी मुकेश सरदार पुत्र सरोवा सरदार, जिला दरभंगा थाना आखतवारा गांव निवासी राजेन्द्र चौपाल पुत्र भीखा चौपाल व बलजीत पुत्र राम अवतार, मधुबनी थाना नराल के सन्यतहार गांव निवासी मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद सदीक, थाना सनी सैदपुर के मिनौरा गांव निवासी संजीत कुमार पुत्र लाल बाबू महतो शामिल है।
इसके अतिरिक्त आजमगढ़ थाना बिलरियागंज के रुद्रपुर गांव निवासी अभिषेक पुत्र हुवई, समस्तीपुर थाना पूसा के मुरसंड मुमरा गांव निवासी सलीम पुत्र मुस्तकीम, बस्ती निवासी कमालुद्दीन पुत्र शराफत हुसैन, थाना पटोर के महद्दीनपुर कोकहरा निवासी मोहम्मद जहीर पुत्र मोहम्मद वकील, बिहार जिला वैशाली अरदियाव थाना भरगवां के मनूलापरी गांव निवासी राजेश ऋषि पुत्र वीनू ऋषि व रानीगंज गांव निवासी परमानंद ऋषि देव पुत्र बिन्देश्वरी ऋषि देव घायल हुए। घायलों में सीएचसी बांगरमऊ से 19 लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख बारह लोगों को हैलट रेफर कर दिया। सीएचसी व जिला अस्पताल से लेकर हैलट तक घायलों का इलाज चल रहा है।