स्वास्थ्य भवन के बाहर कैंडिडेट्स ने किया हंगामा, लगाया धांधली आरोप
स्वास्थ्य भवन के बाहर वॉक इन इंटरव्यू के लिए आए कैंडिडेट्स ने जमकर हंगामा किया। स्वास्थ्य भवन के बाहर हजारों की तादाद में मौजूद इन अभ्यर्थियों ने विभाग पर इंटरव्यू में धांधली का आरोप लगाया है।;
लखनऊ : स्वास्थ्य भवन के बाहर वॉक इन इंटरव्यू के लिए आए कैंडिडेट्स ने जमकर हंगामा किया। स्वास्थ्य भवन के बाहर हजारों की तादाद में मौजूद इन अभ्यर्थियों ने विभाग पर इंटरव्यू में धांधली का आरोप लगाया है।
क्या है मामला ?
-दरअसल स्वास्थ विभाग की तरफ से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संविदा के 7 पदों की अलग-अलग संख्या के लिए 21 जनपदों में वॉक इन इंटरव्यू के जरिए सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन दिया गया था।
-इन पदों पर इंटरव्यू के लिए 23 और 24 नवंबर की तारिख तय की गई थी।
-जिसमें पहले 3 पदों के लिए 23 नवंबर को इंटरव्यू हो चुके है।
-आज 4 पदों पर होने वाले इंटरव्यू में से सिर्फ 1 इंटरव्यू ही किया जा रहा है जबकि 3 पदों पर आज होने वाले इंटरव्यू को निरस्त कर दिया गया है।
इन जगहों से आए थे हजारों लोग
कानपूर नगर, सीतापुर , फैज़ाबाद , रायबरेली ,इटावा , बाराबंकी , हरदोई , उन्नाव , फतेहपुर , बहराइच , मुरादाबाद , आगरा ,मथुरा , बरेली , बस्ती , महोबा , मुज़फ्फरनगर , गाज़ियाबाद , सहारनपुर ,झांसी ,वाराणसी।
इन पदों पर गुरुवार को होने थे इंटरव्यू
साइकेट्रिक नर्स : 13 पदों
कम्युनिटी नर्स : 13 पदों
मोनिटरिंग एंड इवॉल्यूशन ऑफिसर : 10 पदों
असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर : 1 पद
क्या कहना है अफसरों का?
डीजी हेल्थ सुनील श्रीवास्तव के अवकाश होने पर उनका कार्यभार देख रहे निदेशक मेडिकल केयर डॉ पद्माकर का कहना है की आज होने वाले इंटरव्यू रदद् नहीं किए गए है बल्कि भीड़ को देखते हुए उनकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है ,जिसकी सूचना जल्द ही अभ्यर्थियों को मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की तादाद हज़ारो में होने की वजह से एक साथ सारे पदों का इंटरव्यू होना संभव नही था। जिसकी वजह से साइकेट्रिक नर्स के पद के अलावा सभी पदों के इंटरव्यू को कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने बचे हुए पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि जल्द ही घोषित करने की भी बात कही।
स्वास्थ विभाग के पास नही है प्लानिंग
-नौकरी मिलने की उम्मीद में 21 जनपदों से इंटरव्यू के लिए आए हजारों अभ्यर्थियों में स्वास्थ विभाग की तरफ से इंटरव्यू निरस्त किए जाने पर अपनी नाराजगी जताई है।
-उनका कहना है कि स्वास्थ विभाग ने भर्तियों में दूर से आए अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी की है।
-नोटबंदी की वजह से चल रही परेशानियों के बीच बड़ी मुश्किल से अभ्यर्थी यहां तक पहुंचे।
-लेकिन इंटरव्यू निरस्त होने की नोटिस ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। नाराज़ अभ्यर्थियों का कहना है की विभाग के पास कोई प्लानिंग न होने की वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।
अभ्यर्थियों ने लगाया धांधली का आरोप
-कुछ लोगो ने इंटरव्यू निरस्त करने के पीछे की वजह स्वास्थ्य विभाग की धांधली बताई है।
-अभ्यर्थियों का आरोप है कि स्वास्थ विभाग ने निरस्त हुए इंटरव्यू के पदों पर पहले ही सेलेक्शन कर लिया है।
-कैंडिडेट्स का कहना है कि पहले तो विभाग की तरफ से वॉक इन इंटरव्यू के लिए विज्ञापन देकर बुलाया गया।
-उनका कहना है कि अब दिखावे के लिए भीड़ का बहाना बना कर इंटरव्यू निरस्त कर दिया।