सहारनपुर में पूर्व एमएलसी इकबाल के आवास पर सीबीआई का छापा
खनन घोटाले की आंच मंगलवार को सहारनपुर भी पहुंच गयी। खनन घोटाले में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को सहारनपुर में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के आवास पर छापा मारा। सीबीआई टीम ने पूर्व एमएलसी के गांव स्थित दूसरे आवास को भी खंगाला और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई।;
लखनऊ: खनन घोटाले की आंच मंगलवार को सहारनपुर भी पहुंच गयी। खनन घोटाले में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को सहारनपुर में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के आवास पर छापा मारा। सीबीआई टीम ने पूर्व एमएलसी के गांव स्थित दूसरे आवास को भी खंगाला और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई।
ये भी देखें:महात्मा गांधी का जुनून जो इनके जीवन का बन गया युगधर्म
सहारनपुर में चलता है पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का राज
बसपा सरकार में सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की तूती बोलती थी। सहारनपुर समेत आसपास के खनन के ठेके पूर्व एमएलसी के पास ही रहते थे। खनन घोटाले की सीबीआई से जांच कराने के बाद अब जांच में तेजी आ गई है। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के मिर्जापुर स्थित घर पर छापा मारा। यहां जांच करने के बाद सीबीआई के अधिकारी पूर्व एमएलसी के बेटे को लेकर गांव में ही स्थित उनके दूसरे आवास पर पहुंचे और जरूरी दस्तावेज खंगाले। सीबीआई की एक टीम ने पूर्व एमएलसी के मुंशी नसीम के आवास पर भी छापा मारा। कई घंटे के बाद सीबीआई की टीम जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर चली गई। सीबीआई के छापे से आसपास हड़कंप मचा रहा। सीबीआई इससे पूर्व हमीरपुर, बुलंदशहर व मेरठ में डीएम रह चुकी बी चंद्रकला के यहां पर भी छापे डाल चुकी है।
जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास और कायार्लय पर मारा गया छापा
इसे पूर्व सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में बालू खनन घोटाले के सिलसिले में बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास और कायार्लय पर छापा मार चुकी है। सीबीआई ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी के आवास और कायार्लय के अलावा साथ बैंक धोखाधड़ी मामले में मुरादाबाद में प्रथमा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक शैलेश रंजन के कायार्लय और आवास पर भी छापा मारा। सीबीआई को अभय सिंह के आवास से 47 लाख रुपये कैश मिले हैं। इसके अलावा एसडीएम के यहां से दस लाख रुपये मिले हैं। डीएम आवास पर सीबीआई छापे के दौरान बड़ी मात्रा में नोट बरामद हो चुकी है।
ये भी देखें:सबसे महंगा फोन लॉन्च: Samsung पहली बार ला रहा फोल्डेबल फोन
सीबीआई उत्तर प्रदेश के पांच जिलों - शामली, हमीरपुर, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, और देवरिया में पिछले समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान अवैध खनन के आरोपों की जांच कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने जुलाई 2017 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निदेर्श पर मामला उठाया है। जानकारी केअनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह इस मामले की जांच करे।