Chandauli News: चेकडैम में डूबकर एक युवक की मौत, परिवार में छाया मातम
Chandauli News: प्रभारी निरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली भेज दिया।
Chandauli News: चंदौली जिले के अंतर्गत तहसील क्षेत्र नौगढ़ के ग्राम पंचायत बाघी के लंका मौजा में स्थित कर्मनाशा नदी के नाले में बने चेकडैम में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघी निवासी राकेश कुमार खरवार 28 वर्ष पुत्र छोटे लाल खरवार मंगलवार को गांव के पास लंका मौजा में स्थित कर्मनाशा नदी के नाले पर बने चेकडैम पर घूमने गया था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
गांव के लोगों ने दूर से युवक को डूबते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने युवक को चेकडैम से बाहर निकालकर नौगढ़ बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दे दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली भेज दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक चेकडैम की तरफ टहलने गया था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था
मिली जानकारी के अनुसार बाघी गांव निवासी छोटे लाल खरवार के 04बेटे व 02बेटियां थी। जिसमें राकेश कुमार खरवार दूसरे नंबर का पुत्र था। वह मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चलाने का काम करता था। आज अचानक वह अपने काम पर न जा कर चेकडैम पर घूमने चला गया। जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया,जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई है।
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्वजन समेत ग्रामीण मर्माहत है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घटनास्थल पर ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार उर्फ दीपक गुप्ता, जवाहिर यादव, महेंद्र यादव,सुनील यादव, जागेश्वर यादव, चंद्रदेव यादव,राजू कन्नौजिया, अजीज अली, यासीन अली, पंकज मदेशिया सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।