Saidraja Nagar Panchayat: भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार पर टिकी है सबकी नज़रें,भाजपा से चार दिग्गजों के नाम में फंसी पेच

Saidraja Nagar Panchayat: भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगने के लिए 11 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। पार्टी की कोर कमेटी के माध्यम से सभी दावेदारों की स्कैनिंग हो चुकी है, सिर्फ घोषणा होना बाकी है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-02 11:26 IST

 भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार पर टिकी है सबकी नज़रें,भाजपा से चार दिग्गजों के नाम में फंसी पेच (newstrack)

Saidraja Nagar Panchayat: चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है। सभी विपक्षी दलों की निगाहें भाजपा प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी हैं। भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक संपन्न हो चुकी है और जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए सभी दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी ने घोषणा नहीं की है।

भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगने के लिए 11 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। पार्टी की कोर कमेटी के माध्यम से सभी दावेदारों की स्कैनिंग हो चुकी है, सिर्फ घोषणा होना बाकी है। सूत्रों की मानें तो चार प्रत्याशियों के बीच खींचतान की जंग जारी है, अब पार्टी के दिग्गज नेताओं को ही किसी एक प्रत्याशी पर मुहर लगानी है। आज टिकट की घोषणा होने की उम्मीद है। पार्टी नेता इस संबंध में कोई भी बयान देने से बच रहे हैं।

कहा तो यह भी जा रहा है कि टिकट जिसे भी मिले, सभी दावेदार अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से जुट जाएंगे। अब देखना यह है कि टिकट की दौड़ में शामिल दावेदार पार्टी के इस निर्देश पर कितना खरा उतरते हैं। लेकिन नगर पंचायत के लोग प्रत्याशी की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आगे किसके नाम की घोषणा होगी। सूत्रों की मानें तो दावा किया जा रहा है कि टिकट की दौड़ में चार लोग आगे चल रहे हैं, अब नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किसकी किस्मत भिड़ेगी।

Tags:    

Similar News