Chandauli News: विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद के लिए रखी बड़ी मांग, जानिए क्या है जरूरत
Chandauli News: सैयदराजा विधायक ने मुख्य मंत्री से मांग किया कि धान का कटोरा वाले जनपद में किसानों के धान खरीद प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल से बढ़ाकर 75 से 80 क्विंटल किया जाए।;
Chandauli News: चंदौली के सैयदराजा विधान सभा के भाजपा विधायक सुशील सिंह रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर चन्दौली में किसानों के धान खरीद में बढ़ोत्तरी करने व सड़कों के सुंदरीकरण करने तथा गंगा में चंदौली गाजीपुर को जोड़ने वाले नगवा पक्का पुल निर्माण का मांग पत्र दिया।
जनपद के विकास के लिए
चंदौली जनपद के सदा राजा के भाजपा के विधायक विभिन्न विधानसभाओं में चार बार से विधायक होने के बाद लगातार जनपद के विकास के लिए लगातार प्रयास में जुटे रहे ये है। सैयदराजा विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि धान का कटोरा वाले जनपद में किसानों के धान खरीद प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल से बढ़ाकर 75 से 80 क्विंटल किया जाए। वही जनपद में तीन मार्गो का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण करने तथा गंगा में चंदौली गाजीपुर को जोड़ने वाले नगवा घाट पर पक्का पुल बनवाने की मांग की ।
जनपद के किसानों को अपने परिवार का भरण पोषण व मार्ग पर चलने में कोई समस्या न हो सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक के मांग पत्र को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। विधायक सुशील सिंह ने कहा जनपद चन्दौली में धान की पैदावार बहुत ज्यादा होती है। इसलिए चन्दौली जनपद को धान का कटोरा कहा जाता है। यहां पर लगभग 80 से 90 प्रतिशत लोगों की आजीविका का मुख्य साधन कृषि है।जिसमें धान की फसल का बहुत बड़ा योगदान होता है। जबकि नियमानुसार प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल धान ही किसान बेच सकते है। जबकि जनपद चन्दौली में धान की उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 75 से 80 क्विंटल है।
ऐसे में किसानों को प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल धान बेचने के उपरांत 19 से 23 क्विंटल धान प्रति हेक्टेयर औने पौने दाम पर बेचना पड़ता है। जिससे किसान व उनके परिवार को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए सभी किसानों के धान खरीद प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल से बढ़ाकर 75 से 80 क्विंटल करने की जरूरत है।वहीं जनपद में कंदवा से ककरैत मार्ग, तुलसी आश्रम से धीना डेढ़गांवा होते हुए जमानिया बार्डर तक, कमालपुर बाजार से रमरजाय महुजी मार्ग तक सड़कों का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण कराना जरूरी है। गंगा में चंदौली गाज़ीपुर को जोड़ने वाले नगवा घाट पर पक्का पुल की जरूरत है।
गाजीपुर से आने जाने वालों को भी सहूलियत मिलेगी और व्यापार के साधन बढ़ेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र दिया गया।जिस पर उन्होंने किसानों व ग्रामीणों के हित को देखते हुए सहमति के साथ आश्वासन भी दिया।