Chandauli News:अब ठंड से मिलेगी राहत, वनांचल क्षेत्र नौगढ़ के जरूरतमंद लोगों में बांटे गए 600 कंबल

Chandauli News: जिलाधिकारी ने अपनी सहभागिता के साथ एक-एक व्यक्ति को अपने हाथों से कंबल दिया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सरकारी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।;

Update:2025-01-16 19:27 IST

वनांचल क्षेत्र नौगढ़ के जरूरतमंद लोगों में बांटे गए 600 कंबल- (Photo- Social Media)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदो को ठंड से राहत दिलाने के लिए गुरुवार को जिले के रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के सदस्यों की टीम ने नौगढ़ क्षेत्र में कंबल वितरित किया। टीम के सदस्यों ने सबसे पहले बाल्मीकि सेवा संस्थान नौगढ़ में वहां रह रहे छात्रावास के बच्चों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान कुल 600 कम्बल वितरण किया गया।


जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे भी रहे मौजूद

बाद में नौगढ़ तहसील मुख्यालय में जाकर वहां पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, उपजिलाधिकारी नौगढ़ कुंदन रतन कपूर एवं तहसीलदार सतीश कुमार के साथ नौगढ़ क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव चिकनी में ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किया गया। वहां से पूरी टीम जिलाधिकारी के साथ देवखत स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किया गया।


पूरे कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपनी सहभागिता के साथ एक-एक व्यक्ति को अपने हाथों से कंबल दिया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सरकारी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।


बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें- जिलाधिकारी

उन्होंने लोगों को अपनी किसी भी समस्या के लिए जिला मुख्यालय को सूचित करने का आग्रह किया एवं उसके समाधान का भरोसा दिलाया। रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एस मिश्रा ने सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करने एवं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया।


इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के सदस्यों में डी एस मिश्रा, राकेश जायसवाल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, रेश पटेल, सुरेन्द्र सोनी, रवि गुप्ता, पियूष अग्रवाल, अंकित सिंह मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News