Chandauli News: गंगा घाट पर मनमोहन आरती की छटा, लोग हो गए बाग-बाग

Chandauli News: चंदौली जिले के पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर पिछले 15 वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जा रहा है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-15 21:59 IST

Chandauli News (newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर पिछले 15 वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी आयोजन का आनंद लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के संयोजक पूर्व सांसद प्रवीण निषाद रहे। देव दीपावली पर पूरा घाट दीपों से जगमगा उठा। आपको बता दें कि चंदौली जिले के पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर पिछले 15 वर्षों से वाराणसी के गंगा घाटों की तर्ज पर देव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर पानी की लहरों पर तैरते जेटी पर मंच बनाकर 21 हजार दीपों से पूरे घाट को जगमगा दिया गया। इतना ही नहीं गंगा में 11 हजार दीप भी जलाए गए। जिससे अलौकिक मनोहर छठा भी बिखर रही थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निषाद पार्टी के संयोजक व पूर्व सांसद संत कबीर नगर प्रवीण निषाद मौजूद रहे। उन्होंने इस आयोजन की शुरुआत करने के लिए गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल और उनके सहयोगी अरविंद पांडेय की सराहना की और कहा कि हम गंगा के बेटे हैं। निषाद जाति गंगा मैया की सेवा करती है और यह परंपरा सनातन को मजबूत करती है।

सपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बेतुके बयान देते हैं। इन्हीं बयानों के कारण जनता ने उन्हें बाहर कर दिया है। असली पीडीएफ भाजपा है जिसे हर जाति के लोगों का समर्थन प्राप्त है। ये लोग सिर्फ बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। लेकिन जनता ने 2014 से लगातार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई है और प्रदेश में भी वही चल रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने के मामले पर प्रवीण निषाद ने कहा कि कुछ अधिकारी सपा, बसपा के जमाने के हैं जो सरकार को बदनाम करते रहते हैं और उनके आज भी विपक्षी दलों से अंदरूनी संबंध हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होती है।

Tags:    

Similar News