Chandauli News: घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,परिजनों को भनक तक नहीं लगी
Chandauli News: इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया है कि चोरी हुई है। ताला ऐसा है कि घर की चाबी भी उसमें डाल दी जाए तो खुल जाता है और बंद हो जाता है।
Chandauli News: चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के जोगवा गांव में बीती रात चोरों ने चैनल का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात व नकदी करीब 10000 रुपये चुरा लिए। सुबह जब परिजन जागे तो खुला दरवाजा देखकर दंग रह गए और घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के जिगवा गांव निवासी दवा व्यवसायी कृष्णानंद दुबे के घर में बीती रात चोरों ने चैनल का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर नकदी करीब 10000 रुपये व करीब 4 से 5 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए।
सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि घर का ताला खुला है और अलमारी व बक्सा भी खुला है, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। इस पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना के बाद धीना थानाध्यक्ष और सीओ सकलडीहा भी जांच में जुट गए। सर्दी के दिनों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते चोर मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
पीड़ित कृष्ण नंद दुबे का मेडिकल स्टोर नई बाजार में स्थित है। उसी से घर का भरण पोषण होता है। इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया है कि चोरी हुई है। ताला ऐसा है कि घर की चाबी भी उसमें डाल दी जाए तो खुल जाता है और बंद हो जाता है। घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।