Chandauli : 'विपक्ष का रोजगार हुआ बंद, इसलिए हो रहा पेट में दर्द', कैबिनेट मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय का तंज
Chandauli : कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़े थे। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा, 'अब नौकरी पाना आसान हो गया है। पिछले साल अक्टूबर से बीजेपी शासित राज्यों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए'।;
Rojgar Mela 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार (28 अक्टूबर) को रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, 'अब सरकार केवल घोषणा ही नहीं करती, काम भी करती है'। यूपी के चंदौली में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया था। यहां प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय (Dr. Mahendra Nath Pandey) मौजूद रहे।
रोजगार मेले में प्रधानमंत्री (PM Modi Rojgar Mela 2023) का भाषण युवाओं ने सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़े थे। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा, 'अब नौकरी पाना आसान हो गया है। पिछले साल अक्टूबर से बीजेपी शासित राज्यों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए'।
PM मोदी- 'जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला, उनकी आज ही दिवाली'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'आज भी देश भर में आयोजित रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र मिले। उन्होंने कहा कि, दिवाली आने में अभी समय शेष है, लेकिन जिन परिवारों के युवाओं को आज नियुक्ति पत्र दिया गया है, उनके लिए आज ही दिवाली है।' चंदौली में आयोजित रोजगार मेले में रेलवे, बैंक, पोस्ट ऑफिस में 147 युवाओं में नियुक्ति पत्र बांटे गए। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर युवा ख़ुशी से झूम उठे।
'पहले नौकरियों में होता था भेदभाव, अब पारदर्शी तरीका'
पीएम मोदी के संबोधन के बाद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कार्यक्रम में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'पहले नौकरियों में जहां भेदभाव किया जाता था, वहीं अब युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार बिना किसी भेदभाव के पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी जा रही हैं। यह मोदी सरकार की युवाओं के लिए अनूठी पहल है।'
महेंद्र नाथ- भारत अब रक्षा उपकरणों का कर रहा निर्यात
बीजेपी सांसद ने युवाओं से कहा कि, 'वैश्विक स्तर पर भारत को ऊपर लाने के लिए अपनी कमियों को सुधार कर तकनीकी रूप से आगे बढ़ना होगा। मोदी सरकार इस दिशा में पहल कर रही है। जिसका परिणाम है कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बन चुकी बहुराष्ट्रीय कंपनियां अब भारत में अपना निवेश करने के लिए लालायित हैं। पहले जहां हमारा देश छोटी से लेकर बड़ी चीजों का आयात करता था, अब वहीं बड़ी से बड़ी मशीनरी उपकरणों, यहां तक की रक्षा उपकरण का निर्माण कर विदेशों को निर्यात भी कर रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि इससे लोगों के जीवन स्तर में कैसे बदलाव आया है वह अब दिखने लगा है।'
'पहले जमीन के बदले नौकरी दी जा रही थी'
मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष द्वारा रोजगार मेले का राजनीतिकरण करने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'विपक्ष का अब रोजगार अब बंद हो गया है। इसलिए ऐसे निराधार आरोप लगा रहा है।' केंद्रीय मंत्री ने बिहार के नियुक्ति घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि, पहले जमीन के बदले नौकरी दी जा रही थी, अब पारदर्शी तरीके से बिना किसी भेदभाव के युवाओं को नौकरी दी जा रही है।'
आर्टिकल- 370 फिर बहाली की मांग पर क्या बोले?
वहीं, इस्लामी देशों के संगठन द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा- 370 बहाल करने की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जम्मू कश्मीर में अब जनमानस खुशहाली की जिंदगी जी रहा है। कश्मीर की पहचान केसर के लिए पुलवामा में केसर रिसर्च सेंटर खोला गया है। जिससे वहां के किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई है।'