Chandauli News: नगर पंचायत के उप चुनाव के जीत हार की होने लगी चर्चा, जानिए कौन जीत रहा और कौन हार रहा
Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद जीत हार की गुड़ा गणित चट्टी चौराहे पर चर्चाओं में देखने को मिल रही है।
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव के परिणाम की अब उल्टी गिनती चालू हो गई है। उप चुनाव का मतदान मंगलवार को होने के बाद अब चट्टी चौराहो पर प्रत्याशियों को अपने-अपने गुड़ा गणित से जीत और हार का मानक तय किया जा रहा हैं।
चर्चा में जहां भाजपा की प्रत्याशी आभा जायसवाल को हिंदू वोटो के ध्रुवीकरण होने के कारण कांटे की टक्कर बताई जा रही है। वहीं सपा समर्थित उम्मीदवार इशरत परवीन के समर्थन में उनके स्वजाति वोटरों का वोट एकजुट पड़ने के कारण कुछ लोग सपा को भी जीत दिलाने में लगे हुए हैं। वहीं निर्दल प्रत्याशी विजयलक्ष्मी के कारण हिंदू वोटो के बटने से बीजेपी को कमजोर भी आंका जा रहा है। अब आने वाला 19 दिसंबर को परिणाम ही तय करेगा की वोटर किसको गच्चा देकर, किसको अच्छा बना दिए हैं।
जीत हार की गुना गाड़ी
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद जीत हार की गुड़ा गणित चट्टी चौराहे पर चर्चाओं में देखने को मिल रही है। एक चर्चा जोरों पर चल रही है कि हिंदू वोटो का ध्रुवीकरण होने से निर्दल सपा समर्थित प्रत्याशी इशरत परवीन का पलड़ा भारी दिख रहा है और उनका चुनाव चिन्ह कंघा को अब दबे जुबान से विपक्षी भी जीत मानने लगे हैं। जबकि वहीं चुनाव लड़ने में माहिर सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह के गणित को अभी भी लोग भाजपा की जीत मान रहे हैं,लेकिन नगर पंचायत के मतदान में सीमित वोटरों में लगभग 56% वोट पड़ना भी एक तरह से भाजपा के लिए खतरे की घंटी बताई जा रही है। आकलन था कि यह वोट प्रतिशत लगभग 70% तक होना चाहिए था लेकिन वह आंकड़ा नहीं छू पाया। 18 बूथों पर मुस्लिम वोटरों की लाइन लगी रही लेकिन हिंदू वोटर छिट पुट जाते रहे।अगर भाजपा हारती है तो उसमें एक कारण या भी रहेगा।