Chandauli News: भीषण ठंड में समाज सेवियों ने सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में गरीबों को बांटे कंबल
Chandauli News: कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के अभाव में न जीना पड़े इसके लिए जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के कुछ समाज सेवियों ने कमर कस ली है ।;
Chandauli News: इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है, लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके ताकि उन्हें ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन जाड़े की रात में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालाकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के अभाव में न जीना पड़े इसके लिए जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के कुछ समाज सेवियों ने कमर कस ली है और वे आए दिन नौगढ़ के ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर गर्म कपड़े बांट कर जरूरतमंदों को ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले समाज सेवी संजीव जायसवाल, बृजेश जायसवाल,चंद्रभान प्रजापति, टिंकू व पत्रकार राजीव कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्दी के दिनों में जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र नौगढ़ के घनघोर जंगल में पहुंचकर जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरण कर ठंड से निजात दिलाने का प्रयास किया गया है। उन्होनें बताया कि कंबल पाकर बुजुर्ग महिला व पुरुषों ने भी हम समाज सेवियों को भी ढेर सारे आशीर्वाद दिया। समाज सेवियों ने पूछे जाने पर कहा कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा।समाज सेवियों ने कहा कि आज क्षेत्र के चिरवाटाड़ मुसहर बस्ती, नोनवट,पंडी,शाहपुर गांव के करीब 450 गरीबों के बीच कंबल वितरित किया गया है।आगे भी किया जाएगा।
कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य
बता दे कि बीते वर्ष इन्हीं समाज सेवियों ने करीब एक हजार गरीबों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया था। ग्रामीण इलाकों में गरीब जिला प्रशासन व समाज के जिम्मेदार लोगों से कंबल पाने की बाट जोहते रहते है।काश!समय से सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग से ऊनी कपड़े कंबल मिल जाती तो गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती है। ।