हंसते खेलते मासूम की मौत, पानी से भरी बाल्टी में गिर कर टूटी सांस

Update:2016-05-07 21:34 IST

मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना इलाके के हैवतपुर गांव में एक मासूम खेल खेल में जान गंवा बैठा। परिजनों ने बच्चे को पानी भरी पाल्टी के पास खेलने के लिए छोड़ दिया था। काफी देर बाद ध्यान जाने पर बच्चे को बाल्टी में उलटा पड़ा पाया गया। परिजन उसे फौरन डॉक्टर के पास ले गए लेकिन तब तक बच्चे की सांसें थम चुकी थीं।

खेल खेल में मौत

-गांव निवासी अरविंद के 11 माह के बेटे वंश की खेल खेल में मौत हो गई।

-वंश घर के आंगन में रखी बाल्टी के पास खेल रहा था।

-घर की छोटी बहू और बुआ अंदर काम कर रही थीं।

इसी बाल्टी में गिर कर हुई मासूम की मौत

-अचानक ध्यान आने पर बुआ ने उसे तलाश किया तो वह बाल्टी में उलटा पड़ा मिला। तब तक उसकी सांसें चल रही थीं।

-परिजन वंश को डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

मासूम की मौत पर बिलखते परिजन

लापरवाही ने ली जान

-चाची के मुताबिक वह बाहर गई तो वंश लोटा लिए बाल्टी के पानी से खेल रहा था।

-देर तक घर के लोगों ने उसकी खोज खबर नहीं ली।

-परिजनों की थोड़ी सी लापरवाही ने मासूम की जान ले ली।

Tags:    

Similar News