सीएम योगी ने दिखाए सख्त तेवर : SDM समेत छह अफसरों पर गिरी गाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर मंडल की समीक्षा के बाद वहां के कई अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर मंडल की समीक्षा के बाद वहां के कई अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। योगी ने महाराजगंज जिले के सदर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सत्यम मिश्रा को हटाने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़े...योगी आदित्यनाथ ने बजट 2019 को बताया शानदार, पीएम मोदी को दिया श्रेय
इन जिलों के विकास कार्यों पर जताया असंतोष
पडरौना के बिजली विभाग के दो अधिशाषी अभियंता को भी उन्होंने हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और उप मुख्य चिकित्साधिकारियों (डिप्टी सीएमओ) की कार्यप्रणाली से असंतोष जताते हुए उन सबसे स्पष्टीकरण तलब किया है।
ये भी पढ़ें...हेमा मालिनी ने सीएम योगी से लोकभवन में की मुलाकात
इन अफसरों पर गिरी गाज
मुख्यमंत्री योगी ने आज कुशीनगर में गोरखपुर मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री महाराजगंज जिले के सदर उप जिलाधिकारी, पडरौना के बिजली विभाग के दो अधिशाषी अभियंता और तीन जिलों के सीएमओ और डिप्टी सीएमओ की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज रहे। और राजधानी लौटते ही उन्होंने सभी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये।
योगी ने समीक्षा बैठक से पहले कुशीनगर के जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी थे।
मुख्यमंत्री सीधे जिला अस्पताल पहुंचे , प्रशासन में मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पूर्वाह्न 11.40 बजे जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में बने हैलीपैड पर उतरे और सीधे कुशीनगर जिला अस्पताल पहुंच गए। अधिकारी इस तैयारी में थे कि वे यहां से सीधे मंडलीय समीक्षा बैठक के कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में पहुंचेंगे। जब अधिकारियों ने उनसे मीटिंग हाल के रास्ते की ओर ले जाने की बात की तो उन्होंने कहा कि पहले वे संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
योगी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और मरीजों के एक-एक बेड तक जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा। उनका हाल जाना और पूछा कि इलाज समुचित रूप से हो रहा है कि नहीं। कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है।
मरीजों से संतोष जताया तो सीएम अधिकारियों की ओर मुखातिब हुए और कहा मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसका पूरा ध्यान रहे। कहीं कोई खामी मिली जो ठीक नहीं होगा।
बीमार नेबुआ निवासी रिया का हाल जानने के द्वार उसे दुलारा भी और शीघ्र ठीक होने की बात कही। चिककित्सालय कर साफ सफाई व्यवसथा को भी देखा। इसके बाद वे समीक्षा बैठक के लिए मीटिंग हाल रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी डा.अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र, सीएमओ डा. हरिचरण सिंह, सीएमएस डा. बजरंगी पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ऊर्फ मोती सिंह की अगुआई में विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जटाशंकर त्रिपाठी, पवन केडिया, रामानंद बौद्ध ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया।