सीएम योगी की सभा में भगदड़ से युवक की मौत का सच आया सामने!

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को सभा करने अम्बेडकर नगर पहुंचे थे। उन्होंने यहां एक सभा को सम्बोधित किया। उसके उपरांत वहां से वापस लौट गये।

Update: 2023-04-03 20:38 GMT

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को सभा करने अम्बेडकर नगर पहुंचे थे। उन्होंने यहां एक सभा को सम्बोधित किया। उसके उपरांत वहां से वापस लौट गये।

जिसके बाद से सोशल मीडिया में सीएम योगी के अम्बेडकर नगर में सभा को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी को देखने के लिए आज कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जमा थी।

इस दौरान भगदड़ मचने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सफाईकर्मी सुरेश कुमार के तौर पर हुई है।

इस वायरल खबर की जब पड़ताल की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकलकर सामने आई।

दरअसल जिस सफाईकर्मी सुरेश कुमार की भगदड़ में मौत की बात कही जा रही है। वह मौके पर मौजूद ही नहीं था। बल्कि वह सीएम के कार्यक्रम स्थल से काफी दूर विकास खंड जलालपुर के पशु चिकित्सालय में था।

उसकी मौत छत पर से गिरने से हुई है। सीएम के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं मची थी और न ही किसी व्यक्ति को कोई चोटें आई थी। मृतक सुरेश का दूर- दूर तक सीएम योगी के कार्यक्रम से कोई सम्बन्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार का तोहफा, आशा बहुओं को मिलेंगे इतने रूपये

क्या कहता है स्थानीय प्रशासन

जिला सूचना अधिकारी कार्यालय अम्बेडकर नगर की तरफ से देर शाम एक प्रेस नोट जारी किया गया।

जिसमें सफाईकर्मी सुरेश की मौत का जिक्र किया गया था।

प्रशासन ने भी माना है कि उक्त व्यक्ति का सीएम योगी के कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है।

वह सभा में मौजूद नहीं था। उसकी मौत छत से गिरने से हुई है।

उसे इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र भी ले जाया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उसकी मौत हो गई।

उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान भी नहीं थे। मृत्यु का कारण अभी अस्पष्ट है।

सीएम योगी के कार्य्रकम में न तो किसी प्रकार की कोई भगदड़ हुई है और न ही किसी व्यक्ति को चोटें आई है।

ये भी पढ़ें...एक ऐसा स्कूल जहां 6 सितम्बर को मनाया गया शिक्षक दिवस

 

Tags:    

Similar News