Diwali Bonus in UP: यूपी में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, योगी सरकार जल्द करेगी ऐलान
Diwali Bonus in UP: यूपी के सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को अक्टूबर महीने के वेतन के साथ में ही बोनस दे दिया जाएगा। बोनस का लाभ प्रदेश के करीब 16.35 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।
Diwali Bonus in UP: लंबे समय से सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दिवाली से बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बंपर बोनस दिया है। जिसकी सरकार ने घोषणा कर दी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी भी दिवाली से पहले बोनस मिलने का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार के कर्मचारियों को भी जल्द बोनस मिलने वाला है, जिसकी घोषणा योगी सरकार अगले सप्ताह में कर सकती है।
दिवाली से पहले सैलरी के साथ मिलेगा बोनस
यूपी के सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को अक्टूबर महीने के वेतन के साथ में ही बोनस दे दिया जाएगा। बोनस का लाभ प्रदेश के करीब 16.35 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। ऐसा पिछली बार यानी कि 2022 में भी देखने को मिला था कि सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही सैलरी और बोनस दे दिया गया था।
बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
वर्तमान समय में यूपी के कर्मचीरी और पेंशनरों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है, जिसमें मई के महीने में चार फीसदी बढ़ोत्तरी करके 38 से 42 प्रतिश कर दिया गया था। इस बार भी चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है। यदि अगर चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है, तो ये 42 से बढ़कर 46 हो जाएगा। जिसका लाभ प्रदेश के 16.35 लाख कर्मचारियों और 11.5 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा
कितना मिलेगा बोनस
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में जो कर्मचारी जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) योजना के अंतर्गत आते हैं उन्हे बोनस धनराशि का 25 फीसदी दिया जाता है, बाकी 75 प्रतिशत जीपीएफ खाते में जमा कर दिया जाता है। साथ ही ऐसे कर्मचारी जो जीपीएफ योजना से लाभांवित नहीं है, उन्हे बोनस का पूरा भुगतान कर दिया जाता है।