CM योगी ने JE के खिलाफ लॉन्च क‍िया टीकाकरण अभियान, जागरूकता फैलाने की अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में जापानी इंसेफ्लाइटिस के खिलाफ 5 बच्चों को टीका लगाकर प्रदेशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।;

Update:2017-05-25 13:52 IST

गोरखपुर/कुशीनगर: सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के तहत गुरुवार (25 मई) को गोरखपुर आए हैं। सीएम योगी ने कुशीनगर में जापानी इंसेफ्लाइटिस के खिलाफ 5 बच्चों को टीका लगाकर प्रदेशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि जापानी इंसेफ्लाइटिस पूर्वांचल के विकास में सबसे बड़ा बाधक है। टीकाकरण से इंसेफ्लाइटिस का समूल उन्मूलन होगा। ये अभियान 10 जून तक चलाया जाएगा, इसमें 1 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। सीएम योगी गुरुवार से गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ और वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

और क्या कहा सीएम योगी ने

-सीएम योगी कहा, कि केंद्र की मदद से आज से ये अभियान शुरू हुआ है। पीएम मोदी इंसेफ्लाइटिस के मुद्दे पर गंभीर हैं।

-हम केंद्र और राज्य की लोक कल्याण योजनाएं गरीबों तक पहुंचाएंगे।

-योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता में इंसेफ्लाइटिस को लेकर जागरूकता फैलाएं।

-गांव को साफ रखें, और पीने का पानी उबालकर पिएं। केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान से लोग जुड़ें।

-शुद्ध पेयजल, सफाई की व्यवस्था सरकार करेगी। सरकार गांव-गांव में स्वास्थ्य कर्मियों को पहुंचाएगी।

 

Tags:    

Similar News