CM योगी ने मेरठ को दिया शानदार तोहफा, किया कई योजनाओं का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ में मोहिउददीनपुर शुगर मिल परिसर में मिल के विस्तारीकरण व अन्य योजना का लोकापर्ण किया। इसके बाद उन्होंने बीते मंगलवार को शामली में मुठभेड़ में शहीद हुए अंकित तोमर को नमन कि

Update:2018-01-06 17:16 IST

मेरठ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ में मोहिउददीनपुर शुगर मिल परिसर में मिल के विस्तारीकरण व अन्य योजना का लोकापर्ण किया। इसके बाद उन्होंने बीते मंगलवार को शामली में मुठभेड़ में शहीद हुए अंकित तोमर को नमन किया।

दोगुनी होगी किसानों की आय

- सीएम ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग बेहद सीधे और भोले हैं। मेरठ का नौजवान,किसान बहुत मेहनती है। हम विकास की राह पर ला रहे हैं।

- हमारा प्रयास है कि प्रदेश का किसान बेहद सम्पन्न बने। इस मंच से हम आलू का समर्थन मूल्य बढाने का आश्वासन दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर बढ़ रहा है।

- आप देखेंगे उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा जिसमें किसानों की आय दोगुनी होगी।

सपा- बसपा पर किया हमला

- इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी पर हमला बोला।

- उन्होंने कहा कि प्रदेश समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में अंधेरे में जा रहा था।

कई कारणों से महत्वपूर्ण रहा मेरठ:

- सीएम ने कहा कि मेरठ कई कारणों के चलते महत्वपूर्ण रहा है।

- महाभारत काल के लिए भी मेरठ जाना जाता है। आजादी की शुरूआत मेरठ से हुई थी।

- मेरठ का नौजवान, किसान बहुत मेहनती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए कार्य कर रही है। किसानों की समस्या को ध्यान में रखकर योजना बना रहे हैं।

अंकित तोमर को दी सलामी

- पुलिस के जवान अपराधियों से लड़ रहे हैं। प्रदेश को अपराधियों से मुक्त करेंगे। शहीद अंकित तोमर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पुलिस के बहादुर जवान ने अपराधी को मारा। हम वीर पुलिस के जवान को सलाम करते हैं।

- उन्होंने कहा कि हमने शहीद सैनिकों को शहादत में मिलने वाली राशि में इजाफा किया है।अब यह राशि 50 लाख कर दी गई है।

Similar News