CM Yogi in Mathura: CM ने बरसाना में राधारानी मंदिर के दर्शन किए, विनोददास महाराज की कुटिया में प्रसाद ग्रहण किया
CM Yogi In Mathura: सीएम योगी दो दिन के मथुरा भ्रमण के दौरान बरसाना के राधारानी मंदिर पहुंचे।
Cm Yogi Mathura Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में 2 दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना की राधारानी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महारानी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मौजूद रहे। राधारानी मंदिर के सेवायतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनरी उड़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। मंदिर प्रबंधन के रिसीवर संजय गोस्वामी द्वारा उन्हें दुपट्टा पहनाकर और राधा रानी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। राधा रानी के मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान के साथ वेद मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर महारानी का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री वहां करीब 15 मिनिट तक रहे।
गौरतलब, है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के मथुरा भ्रमण के दौरान पहले बिहारी जी मन्दिर पहुंचे। उसके बाद श्री कृष्ण जन्मस्थान और उसके बाद महावन रसखान समाधि स्थल पहुंचे और फिर मंगलवार को बरसाना के श्री जी मंदिर पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे
बरसाना के श्री जी मंदिर के सेवायत रिसीवर चन्द्रर गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा श्रीजी महारानी की पूजा अर्चना की गई और उनका आशीर्वाद लिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री बरसाना के 108 श्री विनोद दास जी महाराज की कुटिया पहुंचे यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुटिया में प्रसाद ग्रहण किया और हेलीपेड से रवाना हो गए।
सीएम के साथ यह रहें मौजूद
इस दौरान उनके साथ केबीनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण, स्वेता, न्यायिक मजिस्ट्रेट महावन, किरण चौधरी, डीपीआरओ, नचिकेता झा, आई जी आगरा, डीएम नवनीत चहल, एसएसपी गौरव ग्रोवर, श्रीचंद, एसपी ग्रामीण व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।