CM योगी बने मुंह मिया मिट्ठू, बांधे अपनी सरकार की तारीफों के पुल
कल (19 मार्च) भाजपा सरकार एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। जिन परिस्थितयो में बीजेपी को सत्ता प्राप्त हुई थी वह किसी से छुपा नही है। जिस प्रदेश में गुंडागर्दी, अव्यवस्था फैली थी, वैसे समय में भाजपा ने यूपी की छवि बदलने का काम
लखनऊ: कल (19 मार्च) भाजपा सरकार एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। जिन परिस्थितयो में बीजेपी को सत्ता प्राप्त हुई थी वह किसी से छुपा नही है। जिस प्रदेश में गुंडागर्दी, अव्यवस्था फैली थी, वैसे समय में भाजपा ने यूपी की छवि बदलने का काम किया। ये बातें सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक खबरिया चैनल के शिखर सम्मलेन में कही।
विकास की योजनाओं को गति देने का कार्यकाल- योगी
- सीएम बोले कि हमने यूपी में निवेश अनुकूल माहौल बनाया।व्यापक विकास किया।
- हमारी सरकार ने 32 लाख से ऊपर ऐसे परिवारों को बिजली दी जिन्होंने आजादी के बाद बिजली नही देखी थी।
- हमने किसानों को आगे बढ़ाया। 37 लाख मीट्रिक टन गेहूं , 45 लाख मीट्रिक टन धान के क्रय के साथ गन्ना किसानों को राहत दी।
- 9 लाख परिवारों को 1 साल के अंदर पक्का मकान दिया। 37 लाख राशन से वंचित परिवारों को राशन उप्लब्ध कराया।
- 3 नए शहर कानपुर, आगरा और मेरठ में मेट्रो बना रहे हैं।
राम मंदिर मुद्दे पर दिया ये बयान
- राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा देश की भावनाओं से जुड़ा है, मामला सुप्रीम कोर्ट में है। अनावश्यक याचिकाएं ख़ारिज हो चुकी हैं। हमे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।